27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में हो नक्शों का निष्पादन : सीइओ

-प्रभात इंपैक्ट- रांचीः रांची नगर निगम के सीइओ मनोज कुमार के आदेश पर रविवार को भी नगर निगम में लंबित नक्शों का निष्पादन किया गया. दिन भर चले इस अभियान में निगम के द्वारा 70 भवनों का नक्शा निष्पादित किया गया. इस दौरान निगम सीइओ ने टाउन प्लानर व अभियंताओं के साथ बैठक की व […]

-प्रभात इंपैक्ट-

रांचीः रांची नगर निगम के सीइओ मनोज कुमार के आदेश पर रविवार को भी नगर निगम में लंबित नक्शों का निष्पादन किया गया. दिन भर चले इस अभियान में निगम के द्वारा 70 भवनों का नक्शा निष्पादित किया गया.

इस दौरान निगम सीइओ ने टाउन प्लानर व अभियंताओं के साथ बैठक की व उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया कि 10 दिनों के अंदर निगम में लंबित नक्शों का हर हाल में निबटारा किया जाये. 10 दिनों के बाद अगर उन्हें यह पता चलता है कि किसी के पास नक्शा लंबित है, तो उस पर कार्रवाई होगी. चाहे वह कोई भी हो. बैठक में सीइओ ने निर्देश दिया कि अगर किसी नक्शा में कोई कागजात की कमी है, तो उस नक्शे को निगम में लंबित न रखें, बल्कि आवेदक को फोन करके बुलायें. अगर वह कागज जमा कर देता है, तो तुरंत नक्शे का निष्पादन करें. अगर वह कागज जमा नहीं कर पाता है, तो उस नक्शे को तुरंत रिजेक्ट कर दिया जाये.

बाहरी व्यक्ति का प्रवेश बंद

नगर निगम के नगर निवेशन शाखा में अब कोई भी बाहरी व्यक्ति आवागमन नहीं कर सकता है. निगम सीइओ ने जारी आदेश में अभियंताओं व टाउन प्लानर को कहा है कि किसी भी हाल में बिल्डर व दलाल टाइप के लोग कार्यालय में प्रवेश न कर पाये. अगर ऐसे लोग कार्यालय में बैठे पाये जाते हैं, तो संबंधित कर्मचारी पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें