Advertisement
बरवाअड्डा के बड़ाजमुआ न्यू कॉलोनी की घटना: पत्नी व दो बच्चों की हत्या, पति फरार
बरवाअड्डा (धनबाद): बरवाअड्डा के न्यू कॉलोनी बड़ाजमुआ में महिला अनुपमा कुमारी (28 वर्ष) की गला दबा कर और पुत्र अभय कुमार (3) व पुत्री आभा कुमारी (4) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गयी. मंगलवार देर रात हुई घटना के बाद से घटना के बाद अनुपमा का पति भैरव नाथ शर्मा फरार […]
बरवाअड्डा (धनबाद): बरवाअड्डा के न्यू कॉलोनी बड़ाजमुआ में महिला अनुपमा कुमारी (28 वर्ष) की गला दबा कर और पुत्र अभय कुमार (3) व पुत्री आभा कुमारी (4) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गयी. मंगलवार देर रात हुई घटना के बाद से घटना के बाद अनुपमा का पति भैरव नाथ शर्मा फरार है. अनुपमा के मायकेवालों का आरोप है कि पति-ससुर व अन्य रिश्तेदारों ने घटना को अंजाम दिया है, जबकि अनुपमा के ससुर अपनी मृत पुत्री के पति पर शक जता रहे हैं.
हजारीबाग में मायका: मृतका अनुपमा कुमारी का मायका हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत गैडा गांव में है. घटना की सूचना पर सिटी एसपी पीयूष पांडेय, डीएसपी मुकेश कुमार महतो, इंस्पेक्टर मनोज कुमार एवं थानेदार दिनेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे एवं शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.
बेटे का बर्थ डे मनाने के बाद की हत्या : पुडरू-चंदनकियारी, जिला बोकारो निवासी भैरव नाथ शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ न्यू कॉलोनी बड़ाजमुआ-बरवाअड्डा में एक किराये के मकान में रहता है. वह जीटी रोड बरवाअड्डा स्थित बजूआ ट्रांसपोर्ट में काम करता है. भैरव के पिता राजेंद्र प्रसाद दसौंधी बरवाअड्डा में चाय की दुकान चलाते हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार को भैरव के पुत्र अभय का बर्थ डे था. शाम को घर में बर्थ डे पार्टी आयोजित की गयी थी. रात 9:30 बजे बर्थ डे का केक कटा. देर रात तक पार्टी चली. फिर पार्टी में आए अतिथि खाना खाने के बाद अपने-अपने घर लौट गये एवं अन्य भाड़ेदार भी सो गये. इस बीच बिजली चली गयी. भैरव ने अपनी दादी के पास सो रहे पुत्र अभय एवं पुत्री आभा को अपने बेडरूम में लाकर सुला दिया. फिर बिजली आ गयी और परिवार के सभी लोग अपने–अपने कमरे में सो गये. भैरव के पिता ने बताया कि सुबह उठे तो देखा कि घर के मेन दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद है. बाहर फुटबॉल खेल रहे बच्चों को आवाज लगायी, तो बच्चों ने दरवाजा खोल दिया. इसके बाद बेटे को काम में जाने के लिए उसे उठाने उसके बेडरूम के पास गया, तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है और बहू एवं पोता-पोती पलंग में मृत पड़े हुए है. बेटा घर से गायब है. फिर पड़ोसी और रिश्तेदार को घटना की सूचना दी.
बेड के पास लाल स्याही से लिखा हुआ खत मिला है. खत में लिखा हुआ है कि राजेंद्र तुम मेरे केस में गवाही देते हो. तुम्हारे बेटे ने एक लाख दिया है. अभी भी दो लाख देने बाकी हैं. दो लाख और दे देना और बेटे को ले जाना.
मेरा बेटा हत्यारा नहीं हो सकता : राजेंद्र
फरार भैरव नाथ के पिता राजेंद्र प्रसाद दसौंधी ने बताया कि मेरा बेटा अपनी पत्नी एवं बच्चों की हत्या कभी नहीं कर सकता है. वह निर्दोष है. हत्या में किसी और का हाथ है. मेरी बेटी की मौत पांच वर्ष पूर्व गोरहर थाना क्षेत्र के धरगुल्ली गांव में जलकर मौत हो गयी थी. जिसके बाद हुए समझौते के अनुसार, मुझे अपने दामाद को तीन लाख रुपये देने थे. मैंने एक लाख दिया. बाकी रुपया अभी तक नहीं दे पाया हूं. मुझे शक है कि कहीं इसी कारण तो हत्या नहीं की गयी.
भैरव नाथ ने की हत्या : राजेंद्र (मृतका के पिता)
मृत महिला अनुपमा के पिता राजेंद्र राय ने बताया कि वर्ष 2013 में इकलौती बेटी की शादी भैरव से की थी. शादी में दान-दहेज भी दिया. दो बच्चों के आने के बाद घर में खुशी का माहौल रहने लगा. लेकिन भैरवनाथ ने अपनी राह में बेटी को रोड़ा बनते देख अनुपमा एवं अपने बच्चों को रास्ते से हटाने के लिए हत्या कर दी. भैरव नाथ शर्मा ने साजिश के तहत अपने पिता राजेंद्र प्रसाद दसौंधी, मां गायत्री देवी एवं अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर बेटी एवं नाती-नतिनी की हत्या कर दी.
जल्द ही खुलासा हो जायेगा : सिटी एसपी
सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि पुलिस दो-तीन बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित कर जांच कर रही है. निर्मम तरीके से तीनों की हत्या की गयी है. महिला का पति भैरव नाथ दसौंधी फरार है. इससे प्रथम दृष्टया शक की सूई उसकी तरफ जा रही है. जल्द ही इस हत्याकांड से पर्दा उठ जायोगा और हत्या में शामिल लोग जेल में होंगे. पुलिस को शक है कि पहले तीनों के खाने में बेहोशी दवा मिला दी गयी. फिर हत्या कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement