रांची: बाल श्रमिक पुनर्वास परियोजना समिति के तत्वावधान में शनिवार को कई क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. हातमा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय परिसर में एनसीएलपी विशेष विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगोली बनायी.
परियोजना निदेशक डॉ ईरा कुमारी ने अभिभावकों, शिक्षकों व कर्मचारियों को मतदान का संकल्प दिलाया. मतदाताओं से घर से निकल कर बूथ पर जाने की अपील की. डॉ कुमारी ने कहा कि सर्वाधिक मतदान से देश का भविष्य सुरक्षित होगा. इसके पहले विशेष विद्यालय आइटीआइ हेहल कुंबा टोली, बनहोरा व पिस्का मोड़ मधुकम के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली बाजरा, हेहल मुंडाटोली, पाहनटोली, बगीचाटोली, बस स्टैंड, पंडरा कृषि बाजार, रातू रोड, मधुकम आदि क्षेत्र से गुजरी. बच्चे सबसे पहले मतदान का नारा लगा रहे थे.
रैली का नेतृत्व फिल्ड ऑफिसर अमर कुमार व दिनेश कुमार ने किया. मौके पर रिंकू दत्ता, अंजू बाड़ा, रीता कुमारी, अनिता कुमारी, अर्चना कुमारी, संजय साहू, विनीता टोप्पो, शुक्ला दास गुप्ता, विमल टोप्पो, बसंती नायक, अविनाश प्रसाद, फूलो तिर्की, प्रीति मोनी कच्छप, छवि कुमारी आदि मौजूद थीं.