आनंदपुर, जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर, नीमडीह में सभा
मनोहरपुर/आनंदपुर/जगन्नाथपुर/चक्रधरपुरनीमडीह/ : शनिवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सिंहभूम संसदीय सीट के लिए तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया व रांची संसदीय सीट के लिए एक चुनावी सभा को संबोधित किया. श्री मुंडा ने सिंहभूम से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा के पक्ष में आनंदपुर, जगन्नाथपुर एवं चक्रधरपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं रांची से भाजपा प्रत्याशी राम टहल चौधरी के पक्ष में नीमडीह में सभा को संबोधित किया.
आनंदपुर : आनंदपुर में श्री मुंडा ने सभा में कहा कि यह आम चुनाव देश के लिए महत्वपूर्ण है. क्षेत्रीय पार्टियां, निर्दलीय केंद्र में सरकार नहीं बना सकते, तो उन्हें वोट क्यों देना. उन्हें खारिज करें. श्री मुंडा आनंदपुर के हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा को जिताने की अपील की. सभा को विधायक गुरुचरण नायक, प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा ने भी संबोधित किया. स्वागत भाषण प्रखंड अध्यक्ष रामकृपाल प्रधान ने दिया. सभा का संचालन आलोक रंजन सिंह व धन्यवाद ज्ञापन सूर्य प्रताप सिंहदेव ने किया.
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में भाजपा की सभा बनमालीपुर फुटबॉल मैदान में हुई. यहां श्री मुंडा ने कहा कि इस बार फिर मतदाताओं को खरीदने का प्रयास हो रहा है. यहां पूर्व विधायक सुखराम उरांव ने भी अपनी बातें रखी. सभा को पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, मो बारिक आदि ने भी संबोधित किया.
जगन्नाथपुर : प्रखंड के पदमपुर किक्रेट मैदान में सभा को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने सभी से लक्ष्मण गिलुवा को समर्थन करने की अपील की. सभा को विधायक बड़कुंवर गागराई ने भी संबोधित किया.
नीमडीह : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुकडु में आयोजित भाजपा के चुनावी सभा को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने रामटहल चौधरी को जीताने की अपील की. उन्होंने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, हेलीकॉप्टर खरीद घोटाला, जमीन घोटाला, कोयला घोटाला आदि कांग्रेस सरकार की देन है. इस अवसर पर साधुचरण महतो, रामनाथ आदि उपस्थित थे.