27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के लिए कर दी ससुर की हत्या

चान्हो: थाना क्षेत्र के पतरातु महुआटोली निवासी सावना भगत (52 वर्ष) की हत्या उनके दामाद ने ही घर में टांगी से मारकर कर दी. घटना सोमवार शाम की है. घटना का कारण दामाद व ससुर के बीच दहेज में बाइक नहीं दिये जाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने अारोपी सोमरा […]

चान्हो: थाना क्षेत्र के पतरातु महुआटोली निवासी सावना भगत (52 वर्ष) की हत्या उनके दामाद ने ही घर में टांगी से मारकर कर दी. घटना सोमवार शाम की है. घटना का कारण दामाद व ससुर के बीच दहेज में बाइक नहीं दिये जाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने अारोपी सोमरा उरांव (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सावना भगत रांची से लौटकर घर में आराम कर रहे थे.

उसी दौरान पिछले पांच दिनों से ससुराल में ही रह रहा लोहरदगा के खकपरता गांव का उनका दामाद सोमरा उरांव वहां पहुंचा और उनसे बाइक खरीद देने की जिद करने लगा. यह कहने पर कि अभी पैसा नहीं है. जैसे ही पैसा होगा बाइक खरीद देंगे. सोमरा उरांव गुस्से में आ गया और बगल में ही रखी टांगी से उन पर लगातार कई वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल सावना भगत को रिम्स ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेनेवाले सावना भगत की हत्या की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है.

सूचना मिलने पर प्रमुख भोला उरांव, उप प्रमुख चंदन गुप्ता, बीडीओ प्रवीण कुमार, सीअो प्रवीण सिंह, जिप सदस्य हेमलता उरांव, मुखिया निधिया उरांव, अनिल भगत, पंसस टुना भगत, बुधराम उरांव, कलावती देवी, महादेव उरांव, एतो उरांव सहित कई लोग संवेदना प्रकट करने के लिए उनके घर पहुंचे. सीओ ने पारिवारिक सहायता लाभ योजना के तहत परिजनों को तीन हजार रुपये की सहायता राशि भी उपलब्ध करायी.

अधेड़ की हत्या, आरोपी गिरफ्तार : पिठोरिया. राड़हा पिपराटोली निवासी सुकरा उरांव (53 वर्ष) की सोमवार की रात पत्थर से सिर कूच कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर आरोपी राजेंद्र उरांव को राड़हा गांव से गिरफ्तार कर लिया. उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. घटना के संबंध में सुकरा उरांव की पत्नी मंगरी देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें