जमशेदपुरः प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से हुई परेशानी के लिए आज मीडिया से माफी मांगी जो यहां गोपाल मैदान में रैली के दौरान मीडिया कर्मियों के नजदीक पहुंच गए थे.
मोदी रैली को संबोधित करने के लिए जैसे ही मंच पर पहुंचे 10 से अधिक कार्यकर्ता मंच के सामने मौजूद मीडियाकर्मियों के पास धक्का मुक्की करने लगे जिससे पत्रकारों को परेशानी हुई.
मोदी ने कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि वे मीडियाकर्मियों के काम में व्यवधान नहीं उत्पन्न करें. उन्होंने पार्टी समर्थकों से अपना स्थान ग्रहण करने और मीडियाकर्मियों को अपना काम करने देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘आप लोग सामने खडे 12.15 पत्रकार बंधुओं को तंग कर रहे हो? मोदी ने मीडियाकर्मियों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगते हुए कहा, ‘‘आप लोगों के चलते पत्रकार बंधुओं को असुविधा हो रही है.
पत्रकार बंधु इस सभा की रिपोर्ट पूरे देश दुनिया में पहुंचाएंगे. आप सब उन्हें अपना काम करनें दें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप लोगों (मीडियाकर्मियों) को हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहता हूं.’’