बुधवार को पुलिस की टीम ने कथित जमीन कारोबारी के तीन सहयोगी को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन तीनों ने अपहृत छात्रों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस की टीम ने अपहरणकर्ताओं के बारे सुराग लगाने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी भी की. इधर,अपहरण कांड में जिन पुराने संदिग्ध अपराधियों के नाम सामने आये थे, जब उनकी संलिप्तता के बारे में कोई साक्ष्य नहीं मिले, तब वे अपराधी भी तीनों छात्रों को तलाशने में जुट गये हैं.
इस बात की जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारियों के पास भी है, हालांकि किसी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पुलिस करीब 500 मोबाइल नंबर की जांच कर चुकी है, लेकिन कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले. ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि अपहरण करने वाले या गिरोह के बारे में अभी कुछ जानकारी नहीं मिली है.