27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब: प्रह्लाद का दूसरे राज्यों के दारू माफियाओं से है कनेक्शन झारखंड, बिहार आैर बंगाल के आठ आरोपियों को खोज रही सीआइडी

रांची : अवैध शराब के धंधेबाजों की खोज में सीआइडी जुट गयी है. इसमें रांची, खूंटी, बिहार और कोलकाता के कुल आठ आरोपी शामिल हैं. इनमें रांची का अवैध शराब कारोबारी प्रह्लाद सिंधिया, इसका भाई नरेश सिंधिया के अलावा दशरथ राय, आजाद खान, शुभम डिंगरा, हरिनाथ पाहन, रामू खड़िया और मंगरा मुंडा शामिल हैं. सभी […]

रांची : अवैध शराब के धंधेबाजों की खोज में सीआइडी जुट गयी है. इसमें रांची, खूंटी, बिहार और कोलकाता के कुल आठ आरोपी शामिल हैं. इनमें रांची का अवैध शराब कारोबारी प्रह्लाद सिंधिया, इसका भाई नरेश सिंधिया के अलावा दशरथ राय, आजाद खान, शुभम डिंगरा, हरिनाथ पाहन, रामू खड़िया और मंगरा मुंडा शामिल हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद विभाग में पूर्व से मामला दर्ज है.

ऐसे 2013 के एक और 2017 के तीन मामले को टेकओवर कर सीआइडी ने जांच शुरू की है. इसमें रांची सीआइडी के अलावा सीआइडी मुख्यालय की टीम शामिल है. इस कारोबार का शातिर 55 वर्षीय प्रह्लाद सिंधिया है. इसका लिंक झारखंड के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल के दारू माफियाओं से है.

शराब की सप्लाई में कार व स्कार्पियो का इस्तेमाल
उत्पाद विभाग के मुताबिक अवैध शराब को रांची से दूसरे स्थानों पर पहुंचाने के लिए शराब माफिया कार और स्कार्पियो का इस्तेमाल करते थे. कई बार इन वाहनों से अवैध शराब की खेप उत्पाद विभाग ने बरामद भी की. इसके बाद ट्रक और बस में ले जाये जा रहे दूसरे सामानों में छिपा कर अवैध शराब की खेप को रांची से बाहर पहुंचाया जाने लगा. यह कवायद लंबे समय से जारी है.
उत्पाद विभाग में दर्ज इन मामलों के
आरोपियों की कुंडली खंगालेगी सीआइडी
1. कांड संख्या 38/13 : नरेश कुमार सिंधिया (तेतर टोली, नामकुम, रांची), हरिनाथ पाहन (सिलदोंग, खूंटी), रामू खड़िया (तेतर टोली, नामकुम, रांची), मंगरा मुंडा (तेतर टोली, नामकुम, रांची).
2. कांड संख्या 697/17 : आरोपियों में दशरथ राय (गार्डन रिच रोड, कोलकाता-24), आजाद खान (मानपुर, खैरा, बिहार), प्रह्लाद सिंधिया (जोरार बस्ती, नामकुम, रांची).
3. कांड संख्या 1719/17 : आरोपी प्रह्लाद सिंधिया (जोरार बस्ती, नामकुम, रांची).
4. कांड संख्या 1107/17 : शुभम डिंगरा (नामकुम, रांची), प्रह्लाद सिंधिया (जोरार बस्ती, नामकुम, रांची).
रांची के बड़े शराब मामलों का सुपरविजन एसपी व डीएसपी करेंगे
रांची. अवैध शराब के कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ रांची के विभिन्न थानों में भी कई मामले दर्ज हैं. इसमें से 09 बड़े मामलों को अहम माना गया है. सभी मामले जनवरी से जुलाई 2017 के बीच दर्ज किये गये हैं. इनमें से चार मामलों का सुपरविजन ग्रामीण एसपी रांची और पांच मामलों का सुपरविजन तीन डीएसपी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें