रांची: डालटनगंज जीएल कॉलेज के छात्र 19 वर्षीय पुष्कर पांडेय के अपहरण को लेकर बुधवार को लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने जब युवक से मोबाइल पर संपर्क करने को कोशिश की, तब उसका मोबाइल बंद मिला. युवक के मोबाइल का अंतिम लोकेशन कांटा टोली के समीप पाया गया था. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर युवक के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है.
जानकारी के अनुसार पुष्कर पांडेय मूल रूप से डालटनगंज के रेड़मा चौक का रहनेवाला है. वह जीएलए कॉलेज में बीएससी पार्ट टू की परीक्षा दे चुका है. वह वर्तमान में अपने भाई के साथ सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगू टोली में रहकर लालपुर में यात्रा डॉट कॉम में काम करता था. पुलिस के अनुसार पुष्कर अंतिम बार चार सितंबर को काम करने आया था. काम करने के बाद वह वापस घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजन किसी अनहोनी की आशंका से पहले सुखदेवनगर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहां से परिजन कोतवाली थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने लालपुर थाना पहुंच कर मामले में उसके अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
लालपुर थाना पहुंचे परिजनों को आशंका है पुष्कर पांडेय के ऑफिस से निकलने के बाद एक बाइक पर सवार दो युवक उसे अपने साथ बैठा कर रेडियम चौक की ओर ले गये. वहां वे लाेग एक दवा की दुकान में रुके. इसके बाद वे वहां से निकल गये. पुलिस ने परिजनों द्वारा बताये गये लोकेशन के आधार पर कुछ स्थानों का सीसीटीवी फुटेज भी एकत्र किया है, जिसके आधार पर पुलिस युवक के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. खबर लिखे जाने तक परिजनों के पास किसी अपराधी ने पुष्कर पांडेय के अपहरण को लेकर फिरौती या किसी अन्य बात को लेकर फोन नहीं किया है. पुलिस ने भी अपहरण से संबंधित किसी प्रकार के फोन आने की जानकारी की पुष्टि अाधिकारिक रूप से नहीं की है.