और भी लोगों का नाम इस मामले में सामने आया था. राजा रेड्डी, बी सत्यनारायण रेड्डी का साला है. वह सत्यनारायण रेड्डी की कंपनी में शामिल है. इसके अलावा अन्य लोगों का संपर्क और संबंध भी सुधाकरण व बी सत्यनारायण रेड्डी के साथ है़ इसलिए पुलिस सभी के घरों की तलाशी ले रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस अधिकारियों ने सर्च के दौरान बड़ी रकम या सामान बरामद होने की पुष्टि नहीं की है.
Advertisement
छापेमारी: रांची पुलिस पहुंची तेलंगाना, जगह-जगह छापेमारी, सुधाकरण व उसके भाई सहित सात के घरों की ली गयी तलाशी
रांची: भाकपा माओवादी नक्सली संगठन केंद्रीय कमेटी के सदस्य व नक्सली सुधाकरण और उसके भाई सहित सात सहयोगियों के घर की तलाशी रांची से तेलंगाना पहुंची पुलिस की टीम ने शुरू कर दी है. रांची पुलिस को वहां की स्थानीय पुलिस सहयोग कर रही है. जिनके घरों की तलाशी की जा रही है, उसमें सुधाकरण, […]
रांची: भाकपा माओवादी नक्सली संगठन केंद्रीय कमेटी के सदस्य व नक्सली सुधाकरण और उसके भाई सहित सात सहयोगियों के घर की तलाशी रांची से तेलंगाना पहुंची पुलिस की टीम ने शुरू कर दी है. रांची पुलिस को वहां की स्थानीय पुलिस सहयोग कर रही है. जिनके घरों की तलाशी की जा रही है, उसमें सुधाकरण, उसका भाई बी नारायणा के अलावा कृष्णा रेड्डी, संताेष लिंगम, जीवन संघुकला, राजा रेड्डी, जुबैर और सत्यनारायण रेड्डी के नाम शामिल हैं.
पुलिस मामले में सभी के खिलाफ न्यायालय से घर की तलाशी का वारंट लेकर तेलंगाना पहुंची थी. सीनियर पुलिस अधिकारियों के अनुसार टीम के लौटने और दस्तावेज के सत्यापन के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि सुधाकरण ने अपने परिवार और अन्य सहयोगियों के जरिये कितने रुपये किन-किन जगहों पर निवेश किये हैं.
उल्लेखनीय है कि सुधाकरण द्वारा लेवी में वसूले गये करोड़ों रुपये के निवेश किये जाने की जानकारी उसके व्यावसायिक सहयोगी सत्यनारायण रेड्डी ने पुलिस को अपनी गिरफ्तारी के बाद दी थी. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि सुधाकरण द्वारा लेवी में वसूला गया रुपये जुबैर तेलंगाना लेकर जाता था. इसके अलावा संतोष सुधाकरण का पैसा अपने पास रखता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement