कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय स्थित कोडरमा बाजार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा कभी भी जनता की आवाज नहीं बन सकती है. दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार करती है और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देती हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की खनिज संपदा बेचने के बाद अब ये लोग बालू भी बेचने लगे हैं.
उन्होंने भाकपा माले के प्रत्याशी के संदर्भ में कहा कि एक पार्टी ऐसी है, जो दिन में तारे लेकर चल रही हैं. इनसे भी लोगों को सावधान रहना चाहिए. श्री मरांडी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा को बंगाल, तमिलनाडु, ओड़िशा से खदेड़ दिया गया है. अब इन्हें झारखंड से भी खदेड़ा जायेगा.
उन्होंने लोगों से पार्टी प्रत्याशी प्रणव वर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा को सुनील यादव, भीम साहू, साजिद हुसैन लल्लू, महेश राय, पार्टी प्रत्याशी प्रणव वर्मा सहित कई लोगों ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने किया.