मुरी : आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानुल्लाह ने मुरी क्षेत्र के पुराना बाजार, छोटा मुरी, रेलवे ए एवं बी टाइप कॉलोनी, पुराना मसजिद मुहल्ला, ग्वाला पाड़ा, नया बाजार, हिंडालको, कोकोराना, झारखंड मोड़, मुरी व सिंगपुर आदि गांवों में पदयात्रा कर समर्थन मांगा.
इससे पूर्व कोकोराना गांव में फैक्टरी मोड़ के समीप चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर विष्णुचरण दास, छुटुवा सोनार, अनिल महतो, पापू, नासीर व फिरोज समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.