17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलाल ने युवक को ‍10 हजार में बेचा, हापुड़ में हत्या का प्रयास

रांची : नामकुम में अपने दोस्त के पास भाग कर अाये आकाश मेहर (18 वर्ष ) को प्लेसमेंट के नाम पर दलाल ने उत्तरप्रदेश के हापुड़ में 10 हजार में बेच दिया था. काम करने के दौरान उसे प्रताड़ित किया गया. घास काटने वाले हसुआ से आकाश का गला रेत कर उसे जान से मारने […]

रांची : नामकुम में अपने दोस्त के पास भाग कर अाये आकाश मेहर (18 वर्ष ) को प्लेसमेंट के नाम पर दलाल ने उत्तरप्रदेश के हापुड़ में 10 हजार में बेच दिया था. काम करने के दौरान उसे प्रताड़ित किया गया. घास काटने वाले हसुआ से आकाश का गला रेत कर उसे जान से मारने का प्रयास किया गया़ किसी प्रकार से वह काम कराने वाले के चंगुल से भाग कर अमृतसर एक्सप्रेस में सीट के नीचे छिप कर रांची पहुंचा. वह अपने दोस्त दीपक दास के यहां ठहरा हुआ है़ आकाश सिमडेगा के कुलुकेरा ग्राम निवासी मन्नु मेहर का पुत्र है़.
क्या है मामला : आकाश ने बताया कि उसकी मां की मौत के बाद वह अपने दो भाई व दो बहन के पालन-पोषण के लिए काम की तलाश में निकला़ 16 अगस्त 2017 को वह अपनी जान-पहचान की एक महिला के पास राउरकेला पहुंचा़ उस महिला ने उसे काम पर लगाने के लिए अशोक कुमार अग्रवाल को सौंप दिया़ अशोक कुमार अग्रवाल आकाश को गाजियाबाद और वहां से हापुड़ ले गया़ हापुर में उसे एक व्यक्ति के पास 10 हजार में बेच दिया़ .

हापुड़ में उसके मालिक ने उसे खटाल में काम पर लगा दिया़ वहां 15 लोग काम में पहले से लगे हुए थे़ वे लोग वहां घास व गन्ना काटते थे़ सभी लोग चड्डी और बनियान मेें वहां रहते थे़ उन्हें खाने के लिए दो रोटी, थोड़ा-सा चावल व छाछ दिया जाता था. कभी-कभी उन्हें निर्वस्त्र भी काम कराया जाता था़ आराम करने पर प्लास्टिक के पाइप से पीटा जाता था़ आकाश के शरीर पर पाइप से पिटाई करने के कई निशान मौजूद हैं. मालिक द्वारा मारपीट करने पर उसके साथ काम करनेवाले कैलाश ने विरोध किया, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी़ तंग आकर 12 युवक वहां भाग गये़ कैलाश अब भी लापता है़

दोस्त दीपक को नयी दिल्ली स्टेशन से फोन किया
आकाश के अनुसार वह हापुर से भाग कर 21 अगस्त 2017 को पैदल ही पिलकोआ स्टेशन और वहां से नयी दिल्ली स्टेशन पहुंचा़ वह चड्डी और गंजी में था़. एक व्यक्ति को अपनी मजबूरी बतायी और उनसेे पैसा लेकर एसटीडी बूथ से अपने दोस्त दीपक दास को फोन किया़ दीपक रांची से दिल्ली गया, लेकिन आकाश उसके पहुंचने से पहले ही अमृतसर एक्सप्रेस में सीट के नीचे सोकर 24 अगस्त को रांची पहुंच गया़ रांची से फिर दीपक दास को फोन किया़.

दीपक उस समय दिल्ली में था़ दीपक झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से रांची आया़ दीपक ने रांची में उसका इलाज कराया़ आकाश ने घटना की जानकारी प्रभात खबर संवाददाता को दी़ अभी पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी गयी है़ अब इस संबंध में आकाश एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू ) में प्राथमिकी दर्ज करायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें