19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुक्का बार में फिर शुरू हो गया नशे का धंधा

रांची: राजधानी में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार दोबारा गुलजार हो गये हैं. उत्पाद विभाग या उपायुक्त की अनुमति के बिना कैफे और रेस्तरां के लाइसेंस पर चल रहे लगभग सभी हुक्का बार में नशे का धंधा चल रहा है. हुक्का बार की वजह से बड़ी संख्या में युवा नशे के आदि बन […]

रांची: राजधानी में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार दोबारा गुलजार हो गये हैं. उत्पाद विभाग या उपायुक्त की अनुमति के बिना कैफे और रेस्तरां के लाइसेंस पर चल रहे लगभग सभी हुक्का बार में नशे का धंधा चल रहा है. हुक्का बार की वजह से बड़ी संख्या में युवा नशे के आदि बन रहे हैं. वहां लगातार होनेवाली शराब पार्टियों में नशे की अत्याधुनिक सामग्री भी इस्तेमाल में लायी जा रही हैं. हुक्का बारों में गांजा और ब्राउन शुगर की पार्टियों की भी सूचना है. इन पार्टियों में कम उम्र के युवा शामिल होते हैं.

रेस्तरां में युवाओं को अवैध रूप से शराब, सिगरेट और हुक्का परोसने से संबंधित खबरों के प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद रांची के तत्कालीन एसडीओ भोर सिंह यादव ने शहर के कई हुक्का बार में छापेमारी की थी. हुक्का बारों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया था. उसके बाद रांची के सभी हुक्का बार बंद करने के आदेश जारी किये गये थे. जिला प्रशासन के आदेश पर लगभग चार महीनों तक हुक्का बार बंद किये गये थे. लेकिन, भाेर सिंह यादव का तबादला होने के बार दोबारा हुक्का बार शुरू हो गये.
सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिबंधित है धूम्रपान : देश में धूम्रपान पर सार्वजनिक प्रतिबंध के बाद होटलों, रेस्तरां समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर स्मोकिंग जोन बनाने का नियम है. पर, रेस्तरां का इस्तेमाल स्मोकिंग जोन के रूप में नहीं किया जा सकता है. वहीं, नियमों में कहीं भी हुक्का बार को व्यवसाय नहीं माना गया है. इसके लिए लाइसेंस का भी कोई प्रावधान नहीं है.

स्वाद में बदलाव के बाद भी कम नहीं होते हानिकारक तत्व : हुक्का इलाइची, पान समेत कई अलग-अलग स्वाद में परोसा जाता है. हुक्के के स्वाद में बदलाव के बाद भी इसके हानिकारक तत्व कम नहीं हुए हैं. हुक्का का लगातार इस्तेमाल कैंसर और टीबी जैसी जानलेवा बीमारियां पैदा कर सकता है. पुराने जमाने में हुक्के में केवल तंबाकू मिलाया जाता था. कड़वे स्वाद और तंबाकू के धुएं से होनेवाली बीमारियों के कारण नशे के लिए हुक्का का इस्तेमाल कम होने लगा. मगर, अब हुक्का का नया और खतरनाक रूप सामने आया है. हुक्का बार में तंबाकू के साथ आर्टिफिशियल फ्रूट सिरफ मिलाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें