Advertisement
जीशान अली से पूछताछ कर लौटी टीम खंगालेगी स्लीपर सेल से कनेक्शन
रांची: अलकायदा के संदिग्ध आतंकी सैय्यद मोहम्मद जीशान अली से पूछताछ कर आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और उनकी टीम बुधवार को दिल्ली से रांची लौट आयी. पूछताछ के संबंध में अधिकारी कुछ भी बोलने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक जीशान ने उन लोगों के नामों का खुलासा […]
रांची: अलकायदा के संदिग्ध आतंकी सैय्यद मोहम्मद जीशान अली से पूछताछ कर आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और उनकी टीम बुधवार को दिल्ली से रांची लौट आयी. पूछताछ के संबंध में अधिकारी कुछ भी बोलने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक जीशान ने उन लोगों के नामों का खुलासा किया है, जिनसे जमशेदपुर में रहने के दौरान उसकी निकटता थी. हालांकि उसने अपने अलावा किसी और के अलकायदा या किसी अन्य आतंकी संगठन के साथ कनेक्शन की बात को सिरे से खारिज किया है. लेकिन जिन लोगों के बारे मेंं उसने बताया है, उन सबके संबंध में एटीएस की टीम अब पड़ताल करेगी.
टीम यह भी देखेगी कि जो स्लीपर सेल पहले से झारखंड में एक्टिव रहा है, उससे इसका कनेक्शन है या नहीं. दूसरी ओर फिलहाल इस बात पर विराम लग गया है कि दिल्ली स्पेशल सेल की टीम जीशान के जमशेदपुर कनेक्शन की जांच करने जमशेदपुर आयेगी. इसके पीछे वजह यह बतायी जा रही है कि अभी तक जीशान से कुछ ऐसी जानकारी नहीं दी है जिससे एजेंसी को आगे की जांच में कुछ खास सुराग मिल सकता था.
उल्लेखनीय है कि जीशान को सऊदी अरब से गिरफ्तार कर बुधवार की देर रात नयी दिल्ली लाया गया था. वह जमशेदपुर के जाकीरनगर रोड का निवासी है. उसे 14 दिनों की रिमांड पर लेकर दिल्ली स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement