23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 जुलाई को तीन घरों में चोरी करनेवाले दो अपराधी गिरफ्तार, डोरंडा में राजू गद्दी की हत्या का आरोपी है घरों में चोरी करनेवाला अपराधी सद्दाम खां

रांची : दो अपराधी मो सिकंदर गद्दी व सद्दाम खां को बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ इन्होंने एक ही दिन बरियातू के चेशायर होम रोड में जिंदल के एजीएम अनुपम आनंद के घर सहित एक अन्य घर और अरगोड़ा थाना क्षेत्र के एक घर में चोरी की थी. सद्दाम खां पिछले साल डोरंडा में […]

रांची : दो अपराधी मो सिकंदर गद्दी व सद्दाम खां को बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ इन्होंने एक ही दिन बरियातू के चेशायर होम रोड में जिंदल के एजीएम अनुपम आनंद के घर सहित एक अन्य घर और अरगोड़ा थाना क्षेत्र के एक घर में चोरी की थी. सद्दाम खां पिछले साल डोरंडा में राजू गद्दी नामक युवक की हत्या में भी शामिल रहा है़ इस हत्याकांड में भी सद्दाम की तलाश पुलिस को थी़.

इधर, दोनों अपराधियों पर हत्या, रंगदारी, लूट, चोरी, छिनतई के कई मामले रांची जिले के विभिन्न थाने में दर्ज हैं और ये पहले भी जेल जा चुके हैं. इनके पास से डेल कंपनी के दो लैपटॉप, दो दीवाल घड़ी, लैपटॉप बैग, घटना में प्रयुक्त बाइक, ताला तोड़ने में प्रयुक्त साबल और पेचकस बरामद किया गया है. यह जानकारी सिटी एसपी अमन कुमार ने बरियातू थाना में रविवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी़ इस दौरान सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव और बरियातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल भी उपस्थित थे़ सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि दोनों अपराधियों ने गत 17 जुलाई को चेशायर होम रोड में मंगलम मैरेज हॉल व ओंकेश्वर अपार्टमेंट सहित दो घरों और अरगोड़ा थाना क्षेत्र के दयानंद अपार्टमेंट के फ्लैट का ताला तोड़ कर नकद, लैपटॉप व घड़ी की चोरी की थी़ पुलिस को अपराधियों के संबंध में गुप्त जानकारी मिली़ उसके बाद पुलिस ने इन पर नजर रखना शुरू किया और उन्हें धर दबोचा़ सिटी एसपी के अनुसार रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, उसी के आधार पर सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया़.

टीम में बरियातू, सदर व बीआइटी मेसरा ओपी प्रभारी, बरियातू थाना के दारोगा शंभु सिंह, सुनील सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे़ मो सिकंदर पर डोरंडा में तीन, लोअर बाजार में दो, चुटिया, सदर, बरियातू व कांके में एक केस दर्ज है़ वहीं, सद्दाम खां पर डोरंडा में तीन, ओरमांझी, नामकुम, लोअर बाजार, चुटिया व कांके थाना में एक-एक प्राथमिकी दर्ज है़

रांची पुलिस पर लोगों का विश्वास बढ़ा है : एजीएम
जिंदल के एजीएम अनुपम आनंद ने उनके घर चोरी हुए सामान बरामद होने पर सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व बरियातू थाना प्रभारी के साथ रांची पुलिस काे बधाई दी है़ उन्होंने कहा है कि इस कार्रवाई से लोगों में रांची पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें