रांची: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी स्कूलों को 15 से 17 अप्रैल 2014 तक बंद रखने का आदेश उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने स्कूल प्रबंधकों को दिया है. रांची में 17 अप्रैल को मतदान होने हैं. उपायुक्त गुरुवार को समाहरणालय में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यो व बस मालिकों के साथ बैठक कर रहे थे.
इधर, इस माह कई स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा पहले से ही कर दी गयी है. इनमें 13 अप्रैल को रविवार है, 14 अप्रैल को भीम राव अंबेदकर जयंती है, जबकि 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 20 अप्रैल को रविवार, 21 अप्रैल को इस्टर मंडे तथा 23 अप्रैल को बाबू कुंवर सिंह जयंती है. उपायुक्त ने बस मालिकों को निर्देश दिया है कि वे लोग चुनाव कार्य के लिए 13 अप्रैल 2014 तक हर हाल में अपनी-अपनी बसें जमा कर दें. उपायुक्त ने प्राचायों से कहा है कि जिन विद्यालयों में 14 अप्रैल को कक्षाएं होंगी, वे 14 अप्रैल की शाम तक हर हाल में बसों को जमा कर दें. बैठक में सीट के अनुसार बसों के भाड़े में भी बढ़ोत्तरी की गयी. इसके तहत 49 सीटोंवाली बसों को 2890 रुपये तथा उससे कम सीटोंवाली बसों के लिए 2080 रुपये तय किये गये हैं.
उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को लोहरदगा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए 171 प्राइवेट बसों की आवश्यकता है. जबकि रांची लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए 960 स्कूल बसों की आवश्यकता है. इन बसों का उपयोग मतदान केंद्र तक पुलिस व मतदानकर्मियों को पहुंचाने व लाने के लिए किया जायेगा. बैठक में डीटीओ, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीपीआरओ व अन्य उपस्थित थे.
पंडरा में होगी मतगणना
लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना का कार्य पंडरा में ही होगा. उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी ने पंडरा को उपयुक्त स्थान बताते हुए चुनाव आयोग को पत्र भेजा है. मालूम हो कि पंडरा में मेयर चुनाव की मतपेटी अभी भी सुरक्षित रखे गये हैं.