28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल छीननेवाले दो अपराधी गिरफ्तार

रांची :कोतवाली थाना की पुलिस ने दर्जनों मोबाइल छीनने वाले गैंग का खुलासा किया है़ अलबर्ट एक्का चौक के समीप उस गैंग के दो अपराधियों काे गिरफ्तार किया गया है़. अपराधियों में कांके के चुड़ी टोला निवासी शेर मोहम्मद का पुत्र मो चांद तथा हिंदपीढ़ी के मुजाहिद नगर निवासी मो नसीम का पुत्र मो अरसद […]

रांची :कोतवाली थाना की पुलिस ने दर्जनों मोबाइल छीनने वाले गैंग का खुलासा किया है़ अलबर्ट एक्का चौक के समीप उस गैंग के दो अपराधियों काे गिरफ्तार किया गया है़. अपराधियों में कांके के चुड़ी टोला निवासी शेर मोहम्मद का पुत्र मो चांद तथा हिंदपीढ़ी के मुजाहिद नगर निवासी मो नसीम का पुत्र मो अरसद उर्फ टकला शामिल हैं. उनके पास से छीने गये छह मोबाइल, 12 हजार रुपये नकद, चीन का 500 का सिक्का, गांजा व चिलम, छिनतई में प्रयुक्त बाइक (जेएच-01सीएफ-2280) बरामद किया गया है़.

पूछताछ के क्रम में उनलोगों ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताये हैं. उनमें गिरोह का सरगना हिंदपीढ़ी के छोटा तालाब के समीप का निवासी हन्नी सिंह उर्फ छोटका तथा पगला कोरेंट उर्फ सद्दाम, झुमका मुहल्ला निवासी राजा शामिल हैं. हन्नी सिंह उर्फ छोटका तथा पगला कोरेंट उर्फ सद्दाम ने कुछ दिन पहले महावीर चौक के पास तीन मोबाइल छीने थे.

कोतवाली इंस्पेक्टर एसएस मंडल ने बताया कि पांच अगस्त को उनलोगों ने रात दस बजे के करीब अलबर्ट एक्का चौक के पास मोबाइल छीना था़. फिर नौ अगस्त की रात रेडियम चौक पर मोबाइल छीन कर सुधा मार्केेट में बेचने गये थे़. उसी दौरान कोतवाली पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया़. पुलिस काफी दिनाें से इन अपराधियों की तलाश में थी़ शीघ्र ही गिरोह के अन्य अपराधियों को भी पकड़े जाने का दावा कोतवाली पुलिस ने किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें