पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी है. युवक के परिजनों के आने के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. खबर लिखे जाने तक युवक की आत्महत्या की वजह पुलिस के लिए स्पष्ट नहीं हो सका था. पुलिस के अनुसार युवक मूल रूप से मधेपुरा का रहने वाला था. उसने बोकारों में पढ़ाई-लिखाई की थी.
वह वर्तमान में पीजी करने के साथ-साथ लॉज में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस के अनुसार युवक की गर्ल फ्रेंड ने मंगलवार के दिन में जब उसे फोन किया, तब उसने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद युवती को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी. वह लॉज के मालिक के साथ युवक के कमरे में पहुंची. उसने देखा कि युवक ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस के अनुसार युवक की आत्महत्या के कारणों को लेकर उसके परिजनों के आने के बाद जानकारी ली जायेगी.