17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में घायल की मौत परिजनों ने धुर्वा थाना घेरा

हटिया/रांची. सड़क हादसे में घायल धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर-4 क्वार्टर नंबर ए टाइप–195, निवासी नंद किशोर शर्मा की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. वे 31 जुलाई को धुर्वा में तेज रफ्तार बाइक (जेएच 01 सीएफ-1335) की चपेट में आने से घायल हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए पहले एचइसी अस्पताल […]

हटिया/रांची. सड़क हादसे में घायल धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर-4 क्वार्टर नंबर ए टाइप–195, निवासी नंद किशोर शर्मा की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. वे 31 जुलाई को धुर्वा में तेज रफ्तार बाइक (जेएच 01 सीएफ-1335) की चपेट में आने से घायल हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए पहले एचइसी अस्पताल ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया.

इलाज के क्रम में उनकी रिम्स में मौत हो गयी. इधर, मृतक के परिजनों ने शव के साथ धुर्वा थाना का घेराव व सड़क जाम किया. परिजनों का कहना था कि जिस बाइक सवार की वजह से नंद किशोर शर्मा की मौत हुई है, उसे पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया.

परिजन मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी व 20 लाख रुपये मुआवजा देने तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. जाम स्थल पर हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय, नगड़ी सीओ दिवाकर द्विवेदी, धुर्वा इंस्पेक्टर तारकेश्वर राम, जगन्नाथपुर प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह सहित में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. शाम छह बजे मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल तीन हजार रुपया दिया गया. साथ ही शेष राशि सरकारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद देने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर परिजनों ने जाम हटा लिया. घटना को लेकर पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ प्राथमिकी कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें