रांची: लोकसभा चुनाव का अहम हिस्सा बनने के लिए युवा तैयार हैं. वह देश की दिशा और दशा तय करना चाहते हैं. युवा वर्ग जान चुका कि इसके लिए उसे अपने मताधिकार का प्रयोग करना होगा. देश का भविष्य एवं विकास अब उन्हीं के कंधों पर है, इसलिए वह कॉलेज कैंपस एवं घरों से बाहर निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं.
युवाओं का प्रत्याशियों के विषय में चर्चा करना एवं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मशक्कत करना, देश के लिए शुभ संकेत है. इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि देश का युवा जागरूक हो गया है. प्रभात खबर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ऑन स्पॉट, चुनाव चौपाल जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
इसी कड़ी में प्रभात खबर की टीम मंगलवार को कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज पहुंची एवं युवाओं को मतदान करने एवं वोट की महत्ता के लिए जागरूक किया. कॉलेज के सभागार में करीब 200 विद्यार्थी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. विद्यार्थियों ने मतदान से संबंधित कई सवाल पूछे. अपने प्रश्नों का विशेषज्ञों से जवाब मांगा. तुलसी कुमार ने पूछा: चुनाव के कुछ दिन पूर्व प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं के बीच जम कर पैसा खर्च किया जाता है. मतदाताओं को खरीदने की कोशिश की जाती है. इस पर कैसे लगाम लगाया जा सकता है. आर्यन ने पूछा: हमारे सामने कई प्रत्याशी होते हैं. कोई वादा करता है, कोई थोड़ा विकास करता है.
कोई पूरी तरह नया होता है. ऐसे में हम यह कैसे तय करें कि अच्छा व सुयोग्य प्रत्याशी कौन है? आनंद ने पूछा: जो प्रत्याशी हमारे सामने रहते हैं, उनमें से अधिकतर पर कोई न कोई आरोप लगा रहता है. अगर हम किसी को नहीं चुन कर नोटा का बटन दबा देते है तो इससे नतीजा तो नहीं निकलता है. ऐसे में हमको क्या करना चाहिए. मतदाता सूची में नाम नहीं होने के संदर्भ में भी सवाल पूछे गये.
शिक्षिकाओं के मन में भी कई सवाल थे, जिसे उन्होंने विशेषज्ञों से प्रश्न पूछ कर दूर किया. एक शिक्षिका ने पूछा कि अगर किसी बूथ पर गलत मतदान हो रहा है तो हम कैसे उसकी शिकायत करे. प्रभात खबर के इस कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव आदित्य स्वरूप, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सुधीर कुमार वर्मा, प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक अनुज कुमार सिन्हा एवं स्थानीय संपादक विजय पाठक भी मौजूद थे.
स्थानीय संपादक विजय पाठक ने विषय प्रवेश कराते हुए युवाओं से मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया. कार्यक्रम का संचालन मनजीत सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ आनंद ठाकुर ने किया. आयोजन में डॉ एमके गुप्ता, डॉ बीके सिन्हा सहित शिक्षकों का सहयोग रहा. आयोजन में प्रेमसंस का सहयोग रहा.
वोट करने का जुनून पैदा करें
प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि आपके पास ज्ञान का भंडार है, बस आपको उसका प्रयोग करना है. अपने अंदर की ऊर्जा को जगाना है. आपके एक वोट में इतनी ताकत है कि आप सिस्टम को सुधार सकते है. इसके लिए आपको अपने को जागरूक करना होगा. आप अपने परिवार एवं मुहल्ला के लोगों को वोट करने के लिए घर से बाहर आने का आग्रह करें. संविधान ने आपको अधिकार दिया है, लेकिन आप इसे आप कर्तव्य मानें. एक भ्रष्ट जनप्रतिनिधि आपके देश को बरबाद कर सकता है, लेकिन एक ईमानदार व्यक्ति देश को बदल भी सकता है, इसलिए वोट करने के लिए आगे आयें.