शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में एसपी मो अर्शी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मुखदेव पर गढ़वा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा समीपवर्ती थानों में भी कई कांडों में मामले दर्ज है़ं उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 16 मामले सामने आये है़ं छानबीन की जा रही है़ अन्य मामले भी सामने आ सकते है़ं .
उन्होंने बताया कि अभी तक जो मामले सामने आये हैं, उसमें होन्हे कला में ग्रामीणों के साथ मारपीट करने, जोलंगा के मनोज साव के साथ लेवी की राशि को लेकर मारपीट करने, रणपुर-खुथूआ मोड़ में सड़क निर्माण कार्य के मुंशी के साथ लेवी के लिए मारपीट करने व आर्म्स एक्ट व 17 सीएल एक्ट के कई मामले रंका, रमकंडा तथा पलामू के चैनपुर व रामगढ़ में दर्ज है़ं एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुखदेव अपने घर आया हुआ है.
इस सूचना के आलोक में रंका थाना प्रभारी व सीआरपीएफ 172 बटालियन की एक संयुक्त टीम गठित की गयी थी़ टीम ने बीती रात उसके घर बघटवा में रात के 12.30 बजे छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की़