तिलैया से कांटाटोली रांची लाया जा रहा था
पद्मा : हजारीबाग पुलिस ने जिले के पद्मा ओपी के पास सोमवार को कार से 40 लाख रुपये बरामद किया. आल्टो कार (जेएच 12 डी/5190) झुमरीतिलैया से रांची स्थित कांटाटोली जा रही थी. कार में बैठे जयराम प्रसाद और रामलखन प्रसाद महतो से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने अपने आप को तिलैया यूनियन बैंक का कैशियर व पीओ बताया है. कहा, 40 लाख रुपया तिलैया यूनियन बैंक से रांची ले जाया जा रहा था.
उन लोगों ने उक्त रुपये को यूनियन बैंक का बताया. इधर, डीसी सुनील कुमार ने आयकर विभाग के निदेशक और चुनाव आयोग झारखंड को जब्त राशि की जानकारी दी. चुनाव आयोग द्वारा पदस्थापित मजिस्ट्रेट शिवाजी सिंह और पदमा ओपी पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं.
चेकपोस्ट से 3.58 लाख रुपये पकड़ाये
31हैज6में- पेलावल ओपी में जब्त पैसा की जांच करते सीओ ओमप्रकाश व अन्य.
कटकमसांडी (हजारीबाग) : जिले के पेलावल ओपी के तीन स्थानों पर जांच के दौरान 3.58 लाख रुपये जब्त किये गये. हजारीबाग-कटकमसांडी मार्ग के पेलावल ओपी के पास बने चेकनाका से एक लाख 98 हजार रुपये पकड़ा गया. यह पैसा सोमवार दोपहर तीन बजे चतरा-गिद्धौर निवासी अशोक दांगी लेकर जा रहे थे. हजारीबाग-बड़कागांव रोड पर ढेंगुरा के पास 60 हजार रुपये पकड़ा गया. यह राशि बड़कागांव नापोखुर्द निवासी चंद्रिका साव लेकर जा रहे थे.
बड़कागांव रोड पर कुंडीलबागी के पास एक लाख रुपये पकड़ाया. यह राशि बड़कागांव के आरके राणा लेकर जा रहे थे. रुपया पकड़नेवालों में कटकमदाग सीओ ओमप्रकाश मंडल, निगरानी बीडीओ वेद प्रकाश, उड़नदस्ता टीम के अधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल, एएसआइ राधाकांत पाठक, बीसीओ अशोक कुमार पाठक शामिल हैं. तीनों स्थानों पर तीन लोगों से जब्त 3.58 लाख रुपये की जांच पेलावल ओपी में लाकर की जा रही है. संबंधित तीनों व्यक्ति से रुपये के संबंध में जानकारी ली जा रही है. सीओ ओमप्रकाश मंडल ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारी के साथ पकड़े गये रुपये की जांच हो रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.