प्राथमिकी में नाबालिग ने राजू पर अश्लील वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. नाबालिग के अनुसार घटना 10 जुलाई की है. चुटिया पुलिस ने बताया कि शनिवार को नाबालिग रेलवे स्टेशन के आसपास भटक रही थी. जब आरपीएफ के जवानों की नजर उस पर पड़ी, तब उन्होंने उसे चाइल्ड लाइन भेज दिया. चाइल्ड लाइन से मामले की जानकारी सीडब्ल्यूसी को मिली. सीडब्ल्यूसी से मामले की जानकारी सिटी डीएसपी शंभु कुमार को मिली. इसके बाद नाबालिग का बयान लेने के लिए लालपुर थाना से एक महिला पुलिस को भेजा गया. नाबालिग ने अपने बयान में बताया कि उसे राजू ने शादी के लिए रांची बुलाया था.
वह उसे चुटिया पावर हाउस कॉलोनी स्थित एक कमरे में ले गया, जहां राजू ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाया. जब नाबालिग शादी की जिद करने लगी, तब राजू उसे अपने गांव ले गया. वहां नाबालिग को छोड़ कर वह फरार हो गया. इसके बाद राजू की तलाश करते हुए नाबालिग दोबारा रांची पहुंच गयी. इसी क्रम में वह आरपीएफ को भटकते हुए मिली. बयान लेने के बाद नाबालिग को शेल्टर होम प्रेमाश्रय में रखा गया है. नाबालिग की मेडिकल जांच रविवार को करायी जा सकती है.