रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के रानी बगान निवासी सेवानिवृत्त एडीएम महेंद्र प्रसाद की पत्नी अरुणा प्रसाद(74 वर्ष) के गले से एक अपराधी ने सोने की चेन छीन ली. उनके घर के सामने से चेन की छिनतई की गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पैदल ही बरियातू हाउसिंग कॉलोनी की ओर भाग गया़ अरुणा प्रसाद ने शोर मचाया, तो पड़ोस के एक व्यक्ति ने अपराधी का पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा़ चेन छीनने के दौरान अरुणा प्रसाद के गले में हल्की खरोंच भी आयी है़ घटना सुबह आठ बजे की है़ घटना के कुछ देर बाद बरियातू पुलिस पहुंची और पूरी जानकारी ली़ इस संबंध में बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ चेन व लॉकेट की कीमत 70 हजार बतायी जा रही है़.
अरुणा प्रसाद ने बताया कि वह घर के गेट के पास एक नौकरानी से बात कर रही थी़ नौकरानी कुछ दूर आगे गयी थी, उसी दौरान एक अधेड़ व्यक्ति उनके पास पहुंचा और गले से चेन छीन ली. वह कुछ समझ पाती, तब तक वह व्यक्ति भाग गया. उसके बाद उन्होंने चोर-चोर शोर मचाया़ शोर सुन कर पड़ोस में रहने वाले एक दंपती निकले़ एक आदमी को भागते देख उसका पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन वह आंखों से ओझल हो गया़ आशंका व्यक्त की जा रही है कि आगे उसका कोई साथी दो पहिया वाहन लेकर खड़ा होगा़ अरुणा प्रसाद का घर बरियातू हाउसिंग कॉलोनी व रानी बगान के बाॅर्डर पर है़
निकम्मी है पुलिस, कुछ नहीं करती
1993 में सेवानिवृत्त एडीएम महेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक दिन अखबार में चेन व रुपये छीनने की खबर छपती है, लेकिन निकम्मी पुलिस कुछ नहीं कर पाती है़ इतनी घटना होने के बाद पुलिस को सतर्क हो जाना चाहिए और हर हालत में गिरोह पर लगाम लगानी चाहिए़ पुलिस एक गिरोह के कुछ सदस्य को पकड़ कर निश्चिंत हो गयी है़ हमारे समय में अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ था, लेकिन अब तो लगता है कि अपराधी हर दिन पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. सोमवार को दिन-दहाड़े ओंकेश्वर अपार्टमेंट में अपराधी जिंदल स्टील के एजीएम अनुपम आनंद के घर चोरी कर निकल गये़ ऐसा भी नहीं है कि पुलिस पेट्रोलिंग नहीं करती, लेकिन सुनसान इलाके में पुलिस को ज्यादा गश्त करना चाहिए़.
घर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का दिया आॅर्डर
एडीएम के घर के सामने रहनेवाले त्रिशूल नामक भवन के मालिक रजनीश कुमार ने घटना के बाद घर के सामने दो सीसीटीवी कैमरा लगाने का ऑर्डर दिया़ वह टाटा डोकोमो कंपनी में बिजनेश हेड हैं. उन्होंने कहा कि वह मुहल्ले के अन्य लोगों को भी घर के सामने तथा सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके़