प्राथमिकी के अनुसार 40 वर्षीय चेतन कुमार मूल रूप से खूंटी के तोरपा के रहनेवाले हैं. वह वर्तमान में अशोक नगर में रहते हैं. वह शनिवार की सुबह अपने पुत्र और पुत्री को स्कूटी से लेकर स्कूल बस में चढ़ाने के लिए अशोक नगर गेट नंबर पांच के पास पहुंचे. इसी दौरान एक बाइक से दो लोग वहां पहुंचे. बाइक में पीछे बैठा एक युवक हाथ में पिस्टल लिये था और मुंह रूमाल से ढके हुए था. चेतन कुमार बचने के लिए स्कूटी के पीछे छिप गये. उन्होंने स्कूटी से बाइक को ढकेल कर गिरा दिया और बाइक सवार एक युवक को पकड़ लिया. तब उस युवक ने फायरिंग कर दी. चेतन कुमार गिर गये और भागने लगे. इसके बाद बाइक सवार दोनों अपराधी ने चेतन कुमार का पीछा कर उनके साथ मारपीट की. मारपीट में उनका सिर फट गया.
चेतन कुमार ने बताया कि उन पर 20 मार्च को भी घर से 50 गज की दूरी पर फायरिंग की गयी थी. तब उन्होंने मुरहू निवासी पौलुस मुंडा से पूछताछ की थी. उसने चेतन को बताया था कि पंकज महतो और अनोखा महतो ने उसे चेतन की हत्या के लिए सुपारी के रूप में रुपये और खस्सी देने का वादा किया था. हालांकि घटना में वह बाल-बाल बच गये थे. चेतन कुमार के अनुसार पंकज और अनोखा ने एक अापराधिक गिरोह बना लिया है. कहीं घटना के पीछे जमीन विवाद तो नहीं, पुलिस इस बिंदु पर आगे जांच कर रही है.