जब स्कूल पहुंचा तो कोई जानकारी नहीं मिली. जिस नंबर से फोन आया था, उस पर फिर फोन मिला कर पूछा कि कहां है, तो बताया गया कि आप तुपुदाना थाना में आ जायें. थाना में जाने पर प्राचार्य ने कहा कि सॉरी विनय को हमलोग नहीं बचा सके. इसके बाद थाने में ही बेहोश हो गये. होश आने पर पूछा कि विनय रिम्स में है, तो आपलोग यहां क्या कर रहे हैं.
इसके बाद वे लोग वहां से चले गये. रिम्स पहुंचा तो वहां एकाउंटेंट संदीप सिन्हा व बोडिंग इंचार्ज आरएन प्रधान पुलिसवालों के साथ थे. विनय का शव स्ट्रेचर पर पड़ा था, उसके माथे में छेद था और दो दांत टूटे थे. इसके बाद बरियातू थाना पुलिस के समक्ष बयान लिखवाया. विनय के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.