35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: बैंक के बाहर वृद्ध से लूट की कोशिश , 30 मिनट के अंदर पकड़े गये अपराधी

रांची: धुर्वा एसीबीआइ शाखा से 2.50 लाख रुपये लेकर निकल रहे बीबी सिंह से कोड़हा गैंग के दो अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की. हालांकि उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों की योजना विफल कर दी. रुपये से भरा बैग उन्होंने अपराधियों को नहीं छीनने दिया. लूटपाट में विफल होने पर अपराधी तेज रफ्तार में बाइक […]

रांची: धुर्वा एसीबीआइ शाखा से 2.50 लाख रुपये लेकर निकल रहे बीबी सिंह से कोड़हा गैंग के दो अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की. हालांकि उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों की योजना विफल कर दी. रुपये से भरा बैग उन्होंने अपराधियों को नहीं छीनने दिया. लूटपाट में विफल होने पर अपराधी तेज रफ्तार में बाइक से भाग गये. यह घटना गुरुवार के दिन करीब 2.45 बजे की है.
इधर घटना की सूचना मिलते ही राजधानी के सभी थानों की पुलिस अलर्ट हो गयी. घटना के 30 मिनट के अंदर पुलिस ने कोड़हा गैंग के एक अपराधी आयुष को इस्ट जेल रोड के पास से बाइक सहित पकड़ा. गिरफ्तारी के बाद अपराधी को लालपुर थाना लाया गया. वहां उसने पूछताछ में घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार करते हुए घटना में शामिल एक अन्य सहयोगी के नाम के बारे में जानकारी दी. उसने कोड़हा गैंग के अन्य सदस्यों के रामगढ़ में होने की जानकारी दी. उसने आरंभिक पूछताछ में 11 जुलाई को कोकर चौक के समीप मनीषा से 60 हजार रुपये से भरा पर्स छीनने सहित अन्य घटनाओं में संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. उसने यह भी बताया कि उसके गिरोह के सदस्य रामगढ़ में रहते हैं. गिरफ्तार अपराधी को साथ लेकर तत्काल रांची पुलिस की एक टीम रामगढ़ पहुंची. वहां से पुलिस ने दूसरे अपराधी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों कोड़हा कटिहार के रहने वाले हैं. ओरमांझी टोल प्लाजा के पास के लावारिस अवस्था में एक बाइक भी बरामद की गयी है. पुलिस को आशंका है कि बाइक कोड़हा गिरोह के किसी अपराधी की हो सकती है. पुलिस इसका सत्यापन कर रही है. रामगढ़ में कोड़हा गिरोह के दो अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
कैसे गिरफ्तार किये गये अपराधी : जानकारी के अनुसार हटिया के पटेल नगर निवासी एसइसी से सेवानिवृत्त बीबी सिंह ने धुर्वा एसीबीआइ शाखा में एफडी कराया है. वह घर बनाने के लिए 2.50 लाख रुपये निकाल कर जैसे ही बैंक से बाहर पहुंचे, पहले से घात लगाये प्लसर बाइक (जेएच01एफ- 5708) पर सवार अपराधियों ने उनके हाथ से रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. बीबी सिंह से रुपये से भरा बैग नहीं छोड़ा, तब अपराधियों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. इसके बावजूद भी उन्होंने अपराधियों को बैग नहीं लेने दिया. इसके बाद दोनों अपराधी पकड़े जाने के डर से भागने लगे. बैंक के बाहर सादे लिबास में तैनात नव नियुक्त सिपाही गुड्डू और प्रकाश ने बाइक सवार अपराधियों का पैदल ही पीछा, लेकिन अपराधी भाग निकले. गुड्डू ने अपराधियों की बाइक का नंबर नोट कर लिया था. उसने घटना की जानकारी पीसीआर को दी. तत्काल कंट्रोल रूम से वायरलेस से सभी थाना प्रभारी और ट्रैफिक पुलिस को बाइक का नंबर बताया गया. बाइक सवार अपराधी तेज रफ्तार से भागते हुए सुजाता चौक, मुंडा चौक और कांटाटोली चौक होते हुए इस्ट जेल रोड के पास पहुंचा. जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी जमादार विमल सिंह, चंदन कुमार, गुलाम सरवर, नरेंद्र तिर्की, ओम प्रकाश और हलवदार शेख मुमताज ने राहुल को पकड़ लिया. राहुल दो टी शर्ट पहने हुए था. वह पुलिस से बचने के लिए एक टी शर्ट खोल कर बीच रास्ते में कहीं फेंक दिया था. बाइक पर सवार दूसरा अपराधी बीच रास्ते में ही कहीं उतर गया था.
पुलिस कर्मियों को रिवार्ड देने की घोषणा
घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी लालपुर थाना पहुंचे. उन्होंने कोड़हा गैंग के अपराधियों को पकड़ने में शामिल पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए रिवॉर्ड देने की घोषणा की है. उन्होंने पुलिस कर्मियों को डीजीपी से रिवार्ड दिलाने के लिए अनुशंसा भेजने का आश्वासन पुलिस कर्मियों को दिया है. पुलिस कर्मियों के अनुसार बैंक से रुपये लेकर जाते समय छिनतई करनेवाले कोहड़ा गिरोह के चार अपराधियों के राजधानी में सक्रिय होने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर एसएसपी ने गुरुवार से सादे लिबास में बैंक के बाहर कुछ पुलिस कर्मियों को तैनात किया था. एसएसपी द्वारा तैयार रणनीति के कारण कोड़हा गिरोह के अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है.
पुलिस ने जांच में पाया, बाइक के नंबर प्लेट पर था कार का नंबर
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से बरामद बाइक की जब जांच की, तब उसका नंबर एक कार का निकला. कार के मालिक लालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस इसके बारे में और जानकारी एकत्र कर रही है. इधर, बीबी सिंह ने रांची पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए बताया कि पुलिस के कारण उनके रुपये और जान बच गयी. लालपुर थाना से पीसीआर में बैठा कर पुलिस ने उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें