Advertisement
देश को नंबर एक बनाना है, तो नंबर दो बंद करना होगा
रांची : केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि जीएसटी लागू होने से देश की टैक्स प्रणाली में क्रांति आ गयी है. जीएसटी गणतंत्र का सुविधा तंत्र है. देश को नंबर एक बनाना है, तो नबंर दो को बंद करना होगा. पहले कच्चे तरीके से काम होता था. जीएसटी लागू होने के बाद पक्के […]
रांची : केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि जीएसटी लागू होने से देश की टैक्स प्रणाली में क्रांति आ गयी है. जीएसटी गणतंत्र का सुविधा तंत्र है. देश को नंबर एक बनाना है, तो नबंर दो को बंद करना होगा. पहले कच्चे तरीके से काम होता था. जीएसटी लागू होने के बाद पक्के तरीके से काम होगा. देश के आर्थिक विकास के लिए यह कदम उठाना आवश्यक था. आजादी के बाद देश एक युग से दूसरे युग में प्रवेश कर रहा है. सीए के सहयोग से बाजार व उद्योग चलता है. ऐसे में इनकी भूमिका अहम है. श्री सिन्हा शनिवार को सेल सभागार में सीए डे पर व्यवसायियों व सीए के छात्रों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश में चौथी बार मिड नाइट सत्र बुला कर जीएसटी लागू किया गया.
आर्थिक विकास के इतिहास का महत्वपूर्ण दिन : सुदर्शन भगत : केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि एक जुलाई आर्थिक विकास के इतिहास का महत्वपूर्ण दिन है. क्योंकि इस दिन देश में एक राष्ट्र एक कर प्रणाली जीएसटी लागू किया गया. यह गरीबों के कल्याण के लिए है.
आर्थिक आजादी के रूप में देख रहा देश : मनसुख
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि जीएसटी लागू कर दिया गया है. इसे पूरा देश आर्थिक आजादी के रूप में देख रहा है. अब महंगाई पर रोक लगेगी. टैक्स वसूली बढ़ेगी. देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों में जीएसटी को लेकर कार्यक्रम हो रहे हैं. इसमें केंद्रीय मंत्री शामिल हो रहे हैं. इसी को लेकर उनका आगमन रांची हुआ है. झारखंड के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास का संदेश पढ़ा. उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक विकास में जीएसटी की भूमिका अहम होगी. रांची चैप्टर के अध्यक्ष बीके पांडेय ने कहा कि सीए डे पर एक देश, एक टैक्स का सपना साकार हो रहा है. यह ऐतिहासिक दिन है. आइसीएआइ की स्थापना 1949 में हुई थी. देश में इसकी 163 शाखाएं हैं. वहीं विदेशों में 30 शाखाएं काम कर रही हैं. इससे देश में आठ लाख छात्र जुड़े हैं. कार्यक्रम में परिवहन आयुक्त केके खंडेलवाल समेत कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान सीए डे पर नयी दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement