30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती से गैंगरेप, छह गिरफ्तार

जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा भूमिज टोला की युवती को पहाड़ी पर ले जाकर उसके परिचित युवकों ने अपने चार साथियों के साथ मिल कर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद उसे धमकी दी कि अगर पुलिस को जानकारी दी, तो उसकी हत्या कर दी जायेगी. घटना 21 जून की है, लेकिन परसुडीह पुलिस को इसकी […]

जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा भूमिज टोला की युवती को पहाड़ी पर ले जाकर उसके परिचित युवकों ने अपने चार साथियों के साथ मिल कर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद उसे धमकी दी कि अगर पुलिस को जानकारी दी, तो उसकी हत्या कर दी जायेगी. घटना 21 जून की है, लेकिन परसुडीह पुलिस को इसकी जानकारी 25 जून की रात 11 बजे दी गयी. इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने पीड़िता को साथ लेकर रात दो बजे तक छापेमारी की और दुष्कर्म में शामिल पूर्व परिचित युवक समेत पांच किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी डीएसपी विमल कुमार ने सोमवार को कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. मौके पर परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता भी मौजूद थे.

युवती के बयान पर परसुडीह थाना में सभी छह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर, पुलिस ने सोमवार को सदर अस्पताल में युवती का मेडिकल कराया.

रिश्तेदारों के घर छुपे हुए थे आरोपी : पीड़िता ने 25 जून की रात अपनी बड़ी बहन और भाई को घटना की जानकारी दी. इसके बाद बीती रात में सभी परसुडीह थाना पहुंचे. परसुडीह पुलिस रात में डीएसपी विमल कुमार और टेल्को पुलिस की मदद से आरोपियों की तलाश में छापेमारी की. सभी आरोपी गदड़ा में अपने रिश्तेदार के घर पर सोये हुए थे. पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को उठाया, इसके बाद परिजनों की निशानदेही पर रिश्तेदारों के घर छापेमारी की.

मुंह दबा कर प्रेमी ले गया था पहाड़ी पर

पुलिस के मुताबिक युवती (आठवीं तक पढ़ी) का बस्ती में रहनेवाले एक युवक से तीन वर्ष तक प्रेम संबंध चला. युवक से ब्रेकअप के बाद युवती एक अन्य किशोर के करीब अायी. उससे नजदीकी बढ़ाने पर पूर्व प्रेमी युवती को धमकी देता था. 21 जून को अपराह्न तीन बजे युवती घर से कुछ दूर पहाड़ी पर शौच के लिए जा रही थी. रास्ते में उसे पूर्व प्रेमी और वर्तमान प्रेमी मिले. इनदोनों ने युवती का मुंह दबाया और उसे पहाड़ी की तरफ ले गये. वहां पहले से चार किशोर मौजूद थे.

रिश्तेदार भी था शामिल

जानकारी के मुताबिक एक किशोर ने युवती के साथ इसलिए दुष्कर्म नहीं किया कि क्योंकि वह दूर के रिश्ते में उसकी मौसी लगती है. जब युवती के साथ दुष्कर्म हो रहा था, तो दोनों किशोर पहाड़ी पर आनेवालों की निगरानी कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें