35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: पीएलएफआइ के उग्रवादी सहित दो गिरफ्तार, विधायक के ट्रक सहित कई वाहन फूंक डाले थे बादल ने

रांची : पीएलएफआइ के उग्रवादी बिरजु दांगी उर्फ बादल ने लेवी के लिए इटखोरी (चतरा ) में विधायक मनोज यादव के ट्रक सहित अन्य वाहनों को जला दिया था़ यह जानकारी सिटी एसपी अमन कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि बादल ने पैरागन फाइनेंस कंपनी […]

रांची : पीएलएफआइ के उग्रवादी बिरजु दांगी उर्फ बादल ने लेवी के लिए इटखोरी (चतरा ) में विधायक मनोज यादव के ट्रक सहित अन्य वाहनों को जला दिया था़ यह जानकारी सिटी एसपी अमन कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि बादल ने पैरागन फाइनेंस कंपनी के निदेशक आलोक गुप्ता को सात लाख रुपये लेवी के रूप में देने तथा जान मारने की धमकी दी थी. उसने परमेश्वर सिंह के कहने पर धमकी दी थी. पीएलएफआइ के संतोष यादव के नाम पर धमकी दी गयी थी़.

धमकी के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था, उसके संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर पीएलएफआइ उग्रवादी बादल के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली़ उसके बाद बादल व उसके सहयोगी परमेश्वर प्रसाद को रविवार को कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह व सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने पंडरा के फ्रेंड्स कॉलोनी से गिरफ्तार किया था़ संवाददाता सम्मेलन में सदर डीएसपी विकासचंद्र श्रीवास्तव, कोतवाली डीएसपी भाेला प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे़ बादल पर चतरा के इटखोरी में लेवी के लिए वाहन जलाने, आर्म्स एक्ट,17 सीएलए एक्ट, हंटरगंज में उग्रवादी क्रियाकलाप व रांची के सदर थाना में लेवी वसूलने को लेकर धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है़
ढाई साल से पहचान छिपा कर रह रहा था खुद को सप्लायर और ठेकेदार बताता था
सिटी एसपी ने बताया कि बादल पंडरा के फ्रेंड्स कॉलोनी में पहचान छिपा कर रह रहा था़ उसने अपने-अाप को ठेकेदार व सप्लायर बताया था़ परमेश्वर ने जिस ट्रक का फाइनेंस कराया था, उससे बालूमाथ से ईंटा और बालू मंगवाता था़ उसी ट्रक का बाकी किस्त अदा नहीं करना पड़े, इसलिए उसने उग्रवादी बादल से संपर्क कर आलोक गुप्ता को धमकी दिलवायी थी. बादल पहले पंडरा की हरिहर कॉलोनी, रवि स्टील में परमेश्वर प्रसाद के घर के बगल में रहता था़ किसी को शक न हो इसलिए वह हमेशा घर बदलता रहता था़
धमकी के बाद दहशत में था आलोक गुप्ता का परिवार
धमकी दिये जाने के बाद आलाेक गुप्ता, उनकी पत्नी और पुत्र काफी दहशत में थे़ एक बार कोर्ट में भी आलोक गुप्ता का परमेश्वर से झगड़ा हुआ था़ उस दौरान परमेश्वर ने उन्हें जान मारने धमकी दी गयी थी़ बादल व परमेश्वर की गिरफ्तारी के बाद आलोक गुप्ता का पूरा परिवार राहत महसूस कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें