28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के रुपये से घर बनवा रहा है ओमप्रकाश, पांच लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

रांची : पिछले दिनों हरमू बाइपास रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक (आइओबी) की किशोरगंज शाखा से 7़ 65 लाख व पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की गांधीनगर शाखा से हुई ढाई लाख रुपये की लूट का खुलासा हो गया है. मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है़ दोनों लूटकांड का मास्टर माइंड टाटीसिलवे निवासी […]

रांची : पिछले दिनों हरमू बाइपास रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक (आइओबी) की किशोरगंज शाखा से 7़ 65 लाख व पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की गांधीनगर शाखा से हुई ढाई लाख रुपये की लूट का खुलासा हो गया है. मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है़ दोनों लूटकांड का मास्टर माइंड टाटीसिलवे निवासी राजू है. वह कोकर के ढेला टोली निवासी कबाड़ी व्यवसायी सुरेंद्र जायसवाल की हत्या के आरोप में अभी जेल में बंद है. यह जानकारी एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने समाहरणालय स्थित जिला पुलिस मुख्यालय में दी़.

उन्होंने कहा कि पुलिस राजू को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी़ गत 10 अप्रैल को आइओबी, किशोरगंज शाखा में छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. उस घटना में राजू के साथ ओरमांझी के चकला निवासी ओम प्रकाश वर्मा, अनगड़ा के गेतलसूद निवासी मुन्नी उर्फ जलेंधर महतो, सुखदेवनगर के चूना भट्ठा निवासी सोनू कुमार व रामकुमार तथा मधुकम मुर्गा मैदान के समीप का निवासी भोलू वर्मा शामिल थे़ कांके रोड स्थित पीएनबी, गांधीनगर शाखा में हुए लूटकांड में राजू गुप्ता, ओमप्रकाश, सोनू व राजू गुप्ता का करीबी दोस्त शामिल था. इधर, गिरफ्तार पांच अपराधियों के पास से दो कट्टा, दो गोली, लूट में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल व 23 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. प्रेस वार्ता में सिटी एसपी अमन कुमार, कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे़.
हाफ पैंट में आइओबी लूटने घुसा था राजू : एसएसपी ने बताया कि आइओबी, किशोरगंज शाखा में हाफ पैंट में राजू व नकाबपोश बन कर ओमप्रकाश गुप्ता व भोलू घुसे थे अौर लूटपाट की थी़ बैंक से 7़ 65 लाख रुपये लूट लिये थे़ सोनू कुमार, रामू कुमार व मुन्नी उर्फ जलेंधर बैंक के बाहर निगरानी कर रहे थे. बैंक लूट के पहले उन लोगों ने एक सप्ताह तक रैकी की थी.
लूट के रुपये से घर बनवा रहा है ओमप्रकाश : एसएसपी ने बताया कि ओमप्रकाश लूट में मिले हिस्से के रुपये से चकला में घर बनवा रहा है. डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि अाइओबी लूट के रुपये का बंटवारा ओरमांझी में हुआ था़ राजू गुप्ता व ओमप्रकाश दोनों पुराने मित्र हैं. दोनों ने ज्यादा पैसा लिये थे. सोनू को 30 हजार, रामुकुमार को 30 हजार व भोलू को 12 हजार रुपये मिले थे. पीएनबी गांधीनगर की लूट के रुपये का बंटवारा टाटीसिलवे में हुआ था़ राजू गुप्ता, टाटीसिलवे से आर्म्स एक्ट व खेलगांव ओपी से हत्या के आरोप में, अोमप्रकाश, ओरमांझी व पंडरा से और भोलू वर्मा नामकुम से जेल जा चुका है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें