22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए संजीव सिंह को नोटिस

रांची : धनबाद के डिप्टी मेयर सह कांग्रेसी नेता नीरज सिंह हत्याकांड के अभियुक्त संजीव सिंह की पॉलीग्राफी टेस्ट होगी. धनबाद पुलिस ने बुधवार को कोर्ट का नोटिस संजीव सिंह को उपलब्ध कराया है. इसके लिए धनबाद पुलिस की एक टीम रांची आयी थी. पुलिस टीम ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद संजीव […]

रांची : धनबाद के डिप्टी मेयर सह कांग्रेसी नेता नीरज सिंह हत्याकांड के अभियुक्त संजीव सिंह की पॉलीग्राफी टेस्ट होगी. धनबाद पुलिस ने बुधवार को कोर्ट का नोटिस संजीव सिंह को उपलब्ध कराया है. इसके लिए धनबाद पुलिस की एक टीम रांची आयी थी. पुलिस टीम ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद संजीव सिंह को नोटिस उपलब्ध कराया. नोटिस में कोर्ट ने विधायक से पॉलीग्राफी टेस्ट की रजामंदी मांगी गयी है.

समाचार लिखे जाने तक विधायक ने नोटिस का जवाब जेल प्रशासन को नहीं दिया है. नोटिस का जवाब मिलने पर जेल प्रशासन उसे धनबाद पुलिस के जरिये कोर्ट को भेजेगी. विधायक ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार नहीं किया है. यही कारण है कि पुलिस ने विधायक की पोलीग्राफी टेस्ट कराने का निर्णय लिया है, ताकि यह सच सामने आ सके कि हत्याकांड में विधायक शामिल थे या नहीं.

उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पूर्व नीरज सिंह की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने शूटर के साथ-साथ विधायक संजीव सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था. सुरक्षा के मद्देनजर विधायक को रांची जेल में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें