रांची: लापुंग थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरा टोंगरी स्थित पत्थर खदान के व्यवसायी से प्रमोद पांडेय उर्फ सोनू पंडित ने 30 लाख रुपये लेवी मांगी है. लेवी के रूप में रकम नहीं देने पर खदान बंद करने की धमकी दी गयी है. इसके साथ ही दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गयी है. इस घटना […]
रांची: लापुंग थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरा टोंगरी स्थित पत्थर खदान के व्यवसायी से प्रमोद पांडेय उर्फ सोनू पंडित ने 30 लाख रुपये लेवी मांगी है. लेवी के रूप में रकम नहीं देने पर खदान बंद करने की धमकी दी गयी है. इसके साथ ही दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गयी है. इस घटना को लेकर पत्थर व्यवसायी समुदाय में भय और आक्रोश व्याप्त है.
प्रमोद पांडेय उर्फ सोनू पंडित सम्राट गिरोह का सक्रिय सदस्य है. वह कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उसे सरेआम मालगो, डाड़ी, झिक्की, कोयंसारा आदि क्षेत्रों में घूमते हुए भी देखा गया है. सम्राट गिरोह के अपराधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है. इससे संबंधित जानकारी पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान ने रांची एसएसपी को रिपोर्ट भेज कर दी है. आइजी अभियान ने मामले में निगरानी रखते हुए उचित कानूनी कार्रवाई का भी निर्देश दिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने लापुंग थाना प्रभारी ओर बेड़ो डीएसपी को सोनू पंडित के बारे में सूचना एकत्रित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही खदान मालिक की सुरक्षा- व्यवस्था सुदृढ़ करने का भी निर्देश जारी किया गया है. एसएसपी ने मामले में ग्रामीण एसपी को स्वयं निगरानी रखने का निर्देश दिया है. जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गयी है. उसका नंबर का सीडीआर और लोकेशन निकालने का भी निर्देश दिया गया है.
लापुंग इलाके में सिर्फ पीएलएफआइ के खिलाफ चलाये जाते हैं अभियान
लालपुंग इलाके में पीएलएफआइ के उग्रवादियों के सक्रिय होने की सूचना पर पिछले कुछ माह के दौरान दो अभियान चलाये गये. इलाके से पूर्व में पीएलएफआइ के कुछ उग्रवादी भी गिरफ्तार हो चुके हैं. लेकिन हाल के दिनों में सम्राट गिरोह के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई की बात सामने नहीं आयी है. सम्राट गिरोह से जुड़े किसी बड़े अपराधी की गिरफ्तारी की बात भी सामने नहीं आयी है. सोनू पंडित द्वारा लेवी मांगने की बात से स्पष्ट है कि इलाके में अब एक बार फिर से इस गिरोह से जुड़े अपराधी सक्रिय हो रहे हैं.
पीएलएफआइ के नाम पर लेवी मांगने का आरोपी रिमांड पर
रांची. पीएलएफआइ के नाम पर लेवी मांगने का आरोपी देव नारायण उरांव को बीआइटी ओपी की पुलिस ने रिमांड पर लिया है़ कोर्ट ने उसे एक दिन के रिमांड पर दिया है़ उससे पूछताछ की जा रही है़ बताया जाता है कि चान्हो निवासी देव नारायण उरांव बीआइटी ओपी के चुटु निवासी ईंट व्यवसायी मो जुबेर से एक लाख रुपये लेवी मांगी थी़ 29 अप्रैल को वह और एक अन्य व्यक्ति लेवी लेने बाइक से चुटु आये थे. उसी क्रम में पुलिस ने जाल बिछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया था़ देव नारायण का साथी पुलिस को देख कर भाग गया था़