रांची: चारा घोटाला से जुड़े दो मामलों में गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. श्री मिश्र सुबह लगभग आठ बजे सिविल कोर्ट पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने चारा घोटाला से जुड़े मामले आरसी 38ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में हाजिरी लगायी. यह मामला […]
रांची: चारा घोटाला से जुड़े दो मामलों में गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. श्री मिश्र सुबह लगभग आठ बजे सिविल कोर्ट पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने चारा घोटाला से जुड़े मामले आरसी 38ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में हाजिरी लगायी. यह मामला दुमका कोषागार से तीन करोड़ 13 लाख रुपये की अवैध निकासी से संबंधित है.
दिन के 10:30 बजे जगन्नाथ मिश्र आरसी 47 ए/96 मामले मेंं सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में उपस्थित हुए. यह मामला डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी से जुड़ा है.
दोनों ही मामलों में अदालत के निर्देश पर जगन्नाथ मिश्र की अोर से पुन: बेल बांड भरा गया. जगन्नाथ मिश्र के अधिवक्ता ने बताया कि श्री मिश्र पर पशुपालन विभाग के तत्कालीन अधिकारी एसपी सिन्हा के सर्विस एक्सटेंशन के लिए पत्र लिखने का आरोप है. अदालत से बाहर आने के बाद श्री मिश्रा ने कहा कि उनके खिलाफ चल रहे मामलों को हाइकोर्ट ने निरस्त किया था, इस आधार पर कि उनके खिलाफ चल रहे बाकी मामले भी आरसी 20 के समान है. सीबीआइ ने मामले में अपील की थी. हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, इसलिए उपस्थित हुए हैं.