30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : रांची पुलिस की छापेमारी, 30 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Ranchi News: रांची पुलिस ने छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 30 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की.

Ranchi News : रांची पुलिस ने 30 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है और दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि सुखदेव नगर थाना अंतर्गत किशोरगंज विद्यानगर मैदान के पास अवैध नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री हो रही है. सूचना मिलते ही टीम का गठन किया गया और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.

छापेमारी टीम ने दो को दबोचा

छापामारी टीम द्वारा सुखदेव नगर थाना अंतर्गत विद्यानगर मैदान के पास छापेमारी की गयी. जैसे ही आरोपियों ने पुलिस बल को आते देखा, वे वहां से भागने लगे. पकड़े गए 2 अभियुक्तों का नाम हैं अंकित कुमार, उम्र करीब 21 वर्ष पिता अनिरुद्ध प्रसाद सिंह जो सा0 रोड नंबर 03, श्रीनगर हरमू थाना सुखदेव नगर, रांची का रहने वाला है और मोहम्मद कैफी, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता मंजूर आलम, जो सा0 दूसरी गली, हिंदपीढ़ी थाना, हिंदपीढ़ी रांची, का निवासी है.

दोनों तस्करों से 30 पुड़िया ब्राउन शुगर

एनडीपीएस एक्ट के नियमों का अनुपालन करते हुए आरोपियों के शरीर की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान अंकित कुमार के पास से 14 पुड़िया नशीला पदार्थ (ब्राउन शुगर) बरामद हुआ, जिसका वजन 1.82 ग्राम था तथा एक काले रंग का रॉयल एनफील्ड बुलेट क्लासिक 350 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या JH01FT 1678 है. इसके अलावा अभियुक्त मोहम्मद कैफी के पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर तथा एक पुड़िया सिल्वर फाइल में लपेटी हुई मिली, इसमें भी ब्राउन शुगर ही मिला, जिसका वजन करीब 3.32 ग्राम है.

Ranchi News : कांड में बरामद सामानों की सूची

छापेमारी में बरामद हुए सामानों की सूची में शामिल है, सफेद कागज में लपेटा हुआ कुल 29 पुड़िया एवं सिल्वर फाइल में लपेटा हुआ एक पुड़िया प्रतिबंधित नशीला पदार्थ (ब्राउन शुगर), जिसका वजन करीब 5.14 ग्राम है. इसके अतिरिक्त एक काले रंग का रॉयल एनफील्ड बुलेट की क्लासिक 350 मॉडल की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या हे J801FT 1678.

Ranchi News : छापेमारी में इन पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का रहा योगदान

छापेमारी के पहले गठित पुलिकेकर्मियों की टीम में शामिल थे प्रकाश सोय, पुलिस उपाध्यक्ष कोतवाली रांची से. मनोज कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी, सुखदेव नगर थाना, रांची. आरक्षी 1818 मुन्नालाल गुप्ता, सशस्त्र बल हिल टी ओ पी,रांची. IRB-10, आरक्षी 583, पिंटू कुमार, सुखदेव नगर थाना रिजर्व गार्ड, सुखदेव नगर थाना, रांची और SIRB-01 आरक्षी 78, शशि कुमार मालतो, सुखदेव नगर थाना रिजर्व गार्ड, सुखदेव नगर थाना, रांची. इन सभी पुलिस कर्मियों ने मिलकर नशीले पदार्थों कि खरीद फरोख्त में शामिल दो अभियुक्तों को रंगे हाथों पकड़कर अपनी कर्तव्यनिष्ठता का परिचय दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें