हाजीपुर : नगर के वार्ड नंबर 6 की बदहाल सड़कें लोगों की परेशानी खुद बयां कर रही हैं आठ हजार से अधिक की आबादी वाले इस वार्ड में समस्याएं तो कई हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या सड़क की है. वार्ड के सभी मुहल्लों में पोल पर झूलते बिजली के जर्जर तार हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं. वार्ड के सांची पट्टी, तंगौल, नारायणी कॉलोनी, आशियाना कॉलोनी में बदहाल सड़कें और जर्जर विद्युत तार परेशानी और चिंता का कारण बने हुए हैं.
Advertisement
वार्ड में बदहाल हैं सड़कें, जर्जर तार हादसे को दे रहे निमंत्रण
हाजीपुर : नगर के वार्ड नंबर 6 की बदहाल सड़कें लोगों की परेशानी खुद बयां कर रही हैं आठ हजार से अधिक की आबादी वाले इस वार्ड में समस्याएं तो कई हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या सड़क की है. वार्ड के सभी मुहल्लों में पोल पर झूलते बिजली के जर्जर तार हादसों को आमंत्रण दे […]
वार्ड में कुल वोटर
क्षतिग्रस्त हो गयी वार्ड की मुख्य सड़क
नगर के सीता चौक से पटना-छपरा बाइपास रोड के बीच की यह मुख्य सड़क की तसवीर है. लगभग आधे किलोमीटर की लंबाई वाली यह सड़क, जो जौहरी बाजार से अंजानपीर चौक को जोड़ती है, जहां-तहां टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुकी है. दो साल पहले तकरीबन 47 लाख रुपये की लागत से बनायी गयी यह सड़क आज इस हालत में है कि यहां अकसर वाहन पलटते रहते हैं.
क्या कहते हैं वार्डवासी
करीब छह साल पहले रामविलास पासवान के सांसद फंड से चार सौ फुट लंबी सड़क की सोलिंग हुई थी. उसके बाद आजतक सड़क का पक्कीकरण नहीं हो सका. बरसात के दिनों में सड़क से गुजरना मुश्किल होता है.
मो मुजफ्फर बहाउद्दीन, आशियाना कॉलोनी
वार्ड के नारायणी नगर में न सड़क का निर्माण हुआ, न वाटर सप्लाइ की पाइप लाइन पहुंच सकी. पूरे वार्ड में बिजली के जर्जर तार पोल पर झूल रहे हैं.
बबिता देवी, नारायणी नगर
पिछले पांच वर्षों के दौरान वार्ड में कई सड़कों का निर्माण हुआ है. शक्तिनगर में रोड सोलिंग और रोड नंबर पांच में पीसीसी ढलाई हुई. बिजली के जर्जर तारों को लेकर विद्युत विभाग से शिकायत की गयी है. विभाग द्वारा शीघ्र ही पुराने तारों की जगह केबिल लगाने का आश्वासन दिया गया है.
अशरफुल हक, वार्ड पार्षद
बड़े पैमाने पर सड़क निर्माण की योजना है. वार्ड नंबर छह में सड़क बनाने के लिए तकरीबन 25 लाख रुपये का टेंडर हो चुका है. बहुत जल्दी काम शुरू होगा.
हैदर अली, सभापति, नगर पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement