हड़ताल. डॉक्टर-पुलिस विवाद में पिस रहे मरीज
Advertisement
जिले में चिकित्सा सेवा ठप
हड़ताल. डॉक्टर-पुलिस विवाद में पिस रहे मरीज हाजीपुर : सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ अरविंद कुमार के साथ मुख्यालय डीएसपी द्वारा की गयी मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना के विरोध में चिकित्सकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा […]
हाजीपुर : सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ अरविंद कुमार के साथ मुख्यालय डीएसपी द्वारा की गयी मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना के विरोध में चिकित्सकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवा ठप हो गयी है. रविवार को हड़ताल के कारण सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सन्नाटा पसरा रहा. इधर, परिसर में भासा की जिला शाखा के बैनर तले चिकित्सक धरना पर बैठे थे, तो उधर चिकित्सा सेवा ठप हो जाने से मरीजों पर आफत आ गयी है. अस्पताल का ओपीडी बंद रहने के कारण सामान्य मरीज तो नहीं आये, लेकिन इमरजेंसी वार्ड और प्रसव वार्ड में आनेवाले मरीजों को सीधे पटना का रुख करना पड़ा.
इमरजेंसी सेवा पर पड़ रहा असर : चिकित्सकों की हड़ताल के कारण सबसे ज्यादा असर अस्पताल की इमरजेंसी सेवा पर पड़ रहा है, जहां गंभीर हालत में आनेवाले मरीजों का प्राथमिक उपचार भी नहीं हो पा रहा. रविवार को नगर के पासवान चौक के निकट एक बोलेरो की ठोकर से घायल हुए व्यक्ति को आनन-फानन में इमरजेंसी में लाया गया, लेकिन यहां चिकित्सक के नहीं रहने के कारण उसे पटना भेज दिया गया. इसी तरह अस्पताल की मातृ-शिशु स्वास्थ्य इकाई में महिला चिकित्सक के नहीं होने के कारण रविवार को प्रसव के लिए आनेवाली कई महिलाओं को पटना भेज दिया गया.
उधर, चिकित्सकों के संगठन भासा, आइएमए और आइडीए ने संयुक्त रूप से हड़ताल जारी रखते हुए एलान किया कि जब तक चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार करने वाले डीएसपी को निलंबित नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा. मालूम हो कि शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डाॅ अरविंद कुमार और मुख्यालय डीएसपी सियाराम गुप्ता की उस समय नोक-झोंक हो गयी थी, जब डीएसपी एक जहर खायी महिला को इलाज के लिए लेकर आये थे. चिकित्सक और डीएसपी की कहा-सुनी के बाद हाथापाई तक की नौबत आ गयी थी. चिकित्सक का आरोप है कि डीएसपी ने उन्हें थप्पड़ मारा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement