वैशाली (गोरौल): हाय हो जी बिहार वासी भैया सुनिये, सुनिए बहनिया, बंद भइल दारु के बोतलवा, हाय ओ जी बदल गयी हमरी नगरिया के गीत के बोल के साथ प्रखंड में कई पंचायतों में शराब मुक्त बिहार के लिये नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता चलायी जा रही है. जिसका आयोजन जिला साक्षरता मिशन वैशाली है. नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहे कलाकरों की टीम लीडर सुनीता कुमारी ने बताया कि प्रखंड में मध्य विद्यालय पोझा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पीरापुर मथुरा में स्कूली बच्चों के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता लायी जा रही है. ग्रामीणों को इन नाटकों के माध्यम से दारू से दूर रहने की सलाह दी जा रही है.
जिसमें कलाकार रंजीत पासवान, विकास कुमार भारती, गणेश पासवान, लाल मोहन चौहान, संजय कुमार, गौड़ी कुमारी, विभा कुमारी, किरण देवी, सुबोध सोनपुरी, अमन कुमार, सबल राय सहित अन्य कलाकार अपनी कला से लोगो के बीच संदेश दे रहे थे. बच्चों के बीच नुक्कड़ नाटक करने पर प्रखंड साक्षरता समन्वयक अजय कुमार ने बताया कि शराब बड़े जरूर पीते हैं लेकिन इसका नुकसान बच्चों को होता है. इसलिए शराब से नुकसान होने की बात बच्चे अपने बुजुर्ग को ज्यादा समझा पायेंगे. वही बुजुर्ग बच्चों की खुशी के खातिर शराब से दूर हैं. गांव की महिलाएं इस पहल से काफी खुश हैं.