21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलवार को कार्यशाला में भाग लेते लोग.

संतान के तीर्थ करने से माता-पिता का उद्धार तीर्थयात्रा पर रवाना होने के पूर्व हवन करते श्रद्धालु. महुआ : तीर्थ करने से आत्मा को शांति मिलती है. संतान के तीर्थ पर जाने से माता-पिता का उद्धार होता है. उक्त बात हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संत पंडित रामाशंकर शास्त्री ने मंगलवार को मंगरु चौक […]

संतान के तीर्थ करने से माता-पिता का उद्धार

तीर्थयात्रा पर रवाना होने के पूर्व हवन करते श्रद्धालु.
महुआ : तीर्थ करने से आत्मा को शांति मिलती है. संतान के तीर्थ पर जाने से माता-पिता का उद्धार होता है. उक्त बात हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संत पंडित रामाशंकर शास्त्री ने मंगलवार को मंगरु चौक पर तीर्थ यात्रियों को संबोधित करते हुए कही. हिंदू जागरण मंच के बैनर तले विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में गंगासागर तीर्थ के लिए निकाली गयी. यात्रा के पहले पूज्य संत श्रद्धालु भक्तों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने श्रद्धालुओं से तीर्थ के दौरान घर परिवार की चिंता छोड़ ईश्वर के प्रति ध्यान लगाने को कहा. इस मौके पर तीर्थयात्रियों के रवाना होने से पूर्व हवन व पैर-पूजा के बाद
श्रद्धालुओं से भरी गाड़ियों को उन्होंने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यात्रा में महुआ बाजार के अलावा चकमजाहिद, हरपुर, मिरजानगर, अख्तियारपुर, बहोरी, सिंघाड़ा, गोपालग्राम, फुलवारिया, बाबनघाट, सुमेरगंज, विशनपुर अररा, चकदादन, महुआ मुकुंदपुर, भता, बखरी के साथ अन्य गांव 250 श्र्द्धालु भक्तों का जत्था पांच निजी वाहनों से रवाना हुए. इसमें सेवानिवृत्त शिक्षक शत्रुघ्न राय, रामेश्वर राय, रामबालक सिंह, विश्वनाथ भगत, चंद्रिका झा, अमर कुशवाहा, महेश राय, सत्येंद्र प्रसाद यादव, भूषण राय, प्रभात कुशवाहा, राम सिंहासन राय, हरदेव राय, सुरेंद्र प्रधान के साथ अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें