हाजीपुर : जिले और आसपास समेत पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और धुंध के साथ ठंड का कहर बढ़ रहा है. अब देर शाम से ही कोहरा छाया रहने लगा है, जो अगले दिन दोपहर तक रहता है. घने कोहरे और ठंड के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित है. वहीं दिन प्रतिदिन पारा गिरने से ठंड बढ़ गयी है. कोहरे की वजह से सभी ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं.
कोहरे और लेट लिंक के कारण लंबी दूरी की सभी ट्रेनें भी काफी विलंब से चल रही है. घने कोहरे और ट्रेनों की लेट-लतीफी से स्टेशन के प्लेटफार्म के साथ-साथ पथमार्ग और टिकट काउंटर जैसी जगहों पर भी लोगों को ट्रेनों के इंतजार में रात गुजार रही है. शाम और रात ही नहीं अब सुबह चलने वाली गाड़ियां भी सड़क पर लाइट जला कर चल रही हैं.
बुधवार का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही ठंडी हवा की रफ्तार पांच किलोमीटर प्रति घंटे, 86 प्रतिशत आर्द्रता और वृष्टि 10 प्रतिशत रही. साथ ही कम दृश्यता के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ. घने कोहरे और लेट लिंक के कारण अबतक रेल मंडल के 50 से अधिक ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा चुका है. ट्रेन रद्द होने से सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को हो रही है. इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट शामिल है.
इस शीतलहरी में जो लोग अपने घरों से यात्रा के लिए निकल रहे हैं, उन्हें ट्रेन लेट होने की वजह से स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर रात-दिन गुजारनी पड़ रही है. धुंध की सबसे ज्यादा मार ट्रेनों पर पड़ती है. घने कोहरे व लेट लिंक से निबटने के पुख्ता इंतजाम रेल विभाग अब तक नहीं कर पाया है.
वशेवुल एप्रान के कारण 10 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन : अमृतसर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म-2 पर वशेवुल एप्रान कार्य के कारण 24 दिसंबर से 28 जनवरी तक 36 दिनों के लिए रेल मंडल के 10 गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इसमें तहत कुछ गाड़ियों को आंशिक/प्रारंभ किया गया है.