Advertisement
मां की मौत सुन रास्ते में ही बेटी भी चल बसी
भगवानपुर : गवानपुर प्रखंड के सांसद आदर्श गांव अकबर मलाही में मंगलवार को उस समय अजीबो-गरीब स्थिति बन गयी जब मां की मौत की जानकारी मिलने पर मायके जा रही बेटी की रास्ते में ही मौत हो गयी. मां के अंतिम दर्शन की इच्छा को लेकर जा रही बेटी की इच्छा पूरी नहीं हुई. यह […]
भगवानपुर : गवानपुर प्रखंड के सांसद आदर्श गांव अकबर मलाही में मंगलवार को उस समय अजीबो-गरीब स्थिति बन गयी जब मां की मौत की जानकारी मिलने पर मायके जा रही बेटी की रास्ते में ही मौत हो गयी. मां के अंतिम दर्शन की इच्छा को लेकर जा रही बेटी की इच्छा पूरी नहीं हुई.
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. अकबर मलाही गांव से इस हृदय विदारक घटना में मां-बेटी की अरथी एक साथ निकली. हाजीपुर कोनहारा घाट पर मां-बेटी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार अकबर मलाही गांव के पूर्व उपमुखिया सह पंचायत के पंच विभीषण पासवान की पत्नी का मंगलवार को देहांत हो गया.
मां के निधन की जानकारी मिलते ही पुत्री मीना देवी अपनी ससुराल लालगंज से अकबर मलाही गांव में मां की अंतिम दर्शन के लिए निकल पड़ी. इसी दौरान रास्ते में सराय बाजार के समीप अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा. जब तक परिजन उसे डॉक्टर के पास ले जाते उसकी मौत हो गयी. बाद में डाॅक्टरों ने हृदय गति रुकना मौत का कारण बताया. इसके बाद मां-बेटी की अरथी एक साथ गांव से निकली. मां और पुत्री का अंतिम संस्कार भी एक ही साथ हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement