झाड़ी में शव मिलते ही लोगों का हंगामा, डीएम-एसपी पहंुचे शर्मा गांव
Advertisement
प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी की हत्या, पथराव
झाड़ी में शव मिलते ही लोगों का हंगामा, डीएम-एसपी पहंुचे शर्मा गांव हाजीपुर : महुआ थाने के शर्मा गांव में प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. गुरुवार की अहले सुबह प्रेमिका के घर के पास ही झाड़ी में शव मिलने की खबर पर लोग आक्रोशित हो गये. इससे […]
हाजीपुर : महुआ थाने के शर्मा गांव में प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. गुरुवार की अहले सुबह प्रेमिका के घर के पास ही झाड़ी में शव मिलने की खबर पर लोग आक्रोशित हो गये. इससे शव को कब्जे में लेने के लिए पहुंची पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान पुलिसकर्मियों को आक्रोशित लोगों का कोपभाजन भी बनना पड़ा. उग्र लोगों ने प्रेमिका के घर में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी और पुलिस पर भी रोड़ेबाजी की. स्थिति की भयावता को देखते हुए डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गये. देर शाम डीआइजी असगर इमाम ने भी गांव में पहुंच कर स्थिति की समीक्षा की.
वीरचंद्र कुमार (20 वर्ष) महुआ थाना क्षेत्र के मंगुराही पंचायत के भागवतपुर तरौरा गांव निवासी रामरत्न ठाकुर का पुत्र था. वह इंटर का छात्र था और टेंपो चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. जानकारी के अनुसार वीरचंद्र कुमार मोबाइल पर हुई बातचीत
प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी…
के बाद प्रेमिका से मिलने उसके गांव शेरपुर गया था. इसकी भनक प्रेमिका के परिवार वालों को लग गयी और उन लोगों ने वीरचंद्र की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए घर के पीछे झाड़ी में फेंक दिया. मृतक के पिता ने बताया कि बीते रविवार की शाम सात बजे के करीब उसका बेटा खाना खा रहा था. इसी दौरान उसके मोबाइल पर फोन आया. वह खाना छोड़ कर घर से निकल गया. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी.
गुरुवार की सुबह एक युवक का शव झाड़ी में पड़े होने कि खबर पूरे इलाके में फैल गयी. ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गयी. इसी बीच शव बरामद करने पहुंची महुआ थाने की पुलिस को देखते ही ग्रामीणों ने शव उठाने का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. डीएसपी अनंत कुमार राय भी मौके पर पहुंच गये. आक्रोशित लोग प्रेमिका के घर पर चढ़ कर रोड़ेबाजी करते हुए घर में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएम रचना पाटिल और एसपी राकेश कुमार भी आनन-फानन में शर्मा गांव पहुंच गये. दोनों पदाधिकारियों ने उग्र लोगों को शांत कराने का प्रयास किया,
लेकिन इससे भी जब लोग शांत नहीं हुए तो पंचायत के मुखिया एवं अन्य ग्रामीणों की मदद ली गयी. रणनीति के तहत पुलिस शव को कब्जे में लेकर दमकल गाड़ी से निकल गयी. शव उठा लिए जाने की जानकारी मिलते ही कुछ युवक उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव करने लगे. इस घटना में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. गांव में दो गुटों के बीच तनाव को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.
घटना के बाद शर्मा गांव में पहुंचे डीएम और एसपी.
स्थिति नियंत्रण में : एसपी
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि युवक की हत्या के बाद दो गुटों के बीच तनाव कायम हो गया था. स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. पुलिस ने कथित प्रेमिका और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कैंप कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement