क्राइम . प्रिंस पर अपराध के पांच मामले दर्ज
Advertisement
इंजीनियरिंग का छात्र निकला कुख्यात प्रिंस
क्राइम . प्रिंस पर अपराध के पांच मामले दर्ज हाजीपुर : वैशाली पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी प्रिंस कुमार उर्फ अभिजीत इंजीनियरिग का छात्र निकला. वह गोरौल थाना क्षेत्र के हुसैना गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसे शनिवार की शाम उस समय धर दबोचा जब वह अपने दो अन्य साथियों के साथ […]
हाजीपुर : वैशाली पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी प्रिंस कुमार उर्फ अभिजीत इंजीनियरिग का छात्र निकला. वह गोरौल थाना क्षेत्र के हुसैना गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसे शनिवार की शाम उस समय धर दबोचा जब वह अपने दो अन्य साथियों के साथ अपराध की योजना बना रहा था. पुलिस ने प्रिंस के साथी व सदर थाना क्षेत्र के पानापुर गौराही गांव निवासी जय प्रकाश को भी गिरफ्तार किया है, हालांकि उसका तीसरा साथी भागने में सफल हो गया. पुलिस ने दोनों के पास से दो पिस्तौल, एक रेगुलर बंदूक, नौ कारतूस, एक खोखा, दो मोबाइल और सात सिम बरामद
किया है.
एक के बाद एक लूट और डकैती जैसे संज्ञेय अपराध की घटनाओं को अंजाम देकर वैशाली और आसपास के जिलों में दहशत फैलाने वाला यह गिरोह पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था. जिले के नगर थाने में उसके खिलाफ लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के पांच मामले दर्ज है. सदर थाने के अलावे बिदुपुर, महुआ, भगवानपुर, गोरौल और पातेपुर थाने की पुलिस का भी वांछित अभियुक्त था. सीमामढ़ी के रून्नी सैदपुर थाने में भी प्रिंस के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. पुलिस प्रिंस की निशानदेही पर उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में दोनों के खिलाफ भगवानपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement