17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामले को सुलझाने के लिए बैठक बेनतीजा

प्रयास . राम प्रसाद सिंह कॉलेज महनार में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर बैठक महनार : राम प्रसाद सिंह महाविद्यालय, चकेयाज महनार में बीते एक वर्ष से ऊपर से कॉलेज में लगातार छात्रों द्वारा आंदोलन, आगजनी की घटना, सड़क जाम, मारपीट जैसे दर्जनों घटना घटने को लेकर कई गांवों के अभिभावकों बुधवार को बैठक बुलायी गयी. […]

प्रयास . राम प्रसाद सिंह कॉलेज महनार में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर बैठक

महनार : राम प्रसाद सिंह महाविद्यालय, चकेयाज महनार में बीते एक वर्ष से ऊपर से कॉलेज में लगातार छात्रों द्वारा आंदोलन, आगजनी की घटना, सड़क जाम, मारपीट जैसे दर्जनों घटना घटने को लेकर कई गांवों के अभिभावकों बुधवार को बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता चकेयाज निवासी ऋषिकेश सिंह ने की, जबकि संचालन चमरहरा निवासी रामनरेश ने किया.
उपस्थित लोगों ने कहा हमारे पूर्वजों ने इस कॉलेज को खून- पसीना से सींचने का काम किया था. ताकि हमारे बच्चे कम संसाधन में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें. अभिभावकों ने कहा कि कॉलेज में इंटर साइंस में 62 सीट उपलब्ध रहते भी कई माह से 50 छात्रों से नामांकन फाॅर्म कॉलेज द्वारा लेकर आज तक नामांकन नहीं लिये और बच्चे के भविष्य के साथ प्राचार्य द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है. छात्र शिक्षा से वंचित हो रहा है.
इस संबंध में जब कुछ अभिभावक कॉलेज गये प्राचार्य से पूछने तो प्राचार्य ने उलटे उन्हें पुलिस बुलाकर पकड़वा दिए. बात-बात पर पुलिस बुलाने और अपने आपको महादलित कहकर लोगों द्वारा तंग करने का मनगढ़ंत आरोप लगाकर पुलिस और एसडीओ को बुलाने की योजना से आक्रोशित अभिभावकों ने बुधवार को एसडीओ रवींद्र कुमार, डीएसपी गुप्ताजी, थानाध्यक्ष अभय कुमार की उपस्थिति जब बैठक किया, तो पदाधिकरियों के सामने किया तो सारे मामले दूध की तरह साफ हो गया और प्राचार्य की अड़ियल रवैया सामने आ गयी. प्राचार्य किसी भी मुद्दे पर उपस्थित गण्यमान्य लोग और पदाधिकारिओं की राय मानने से इंकार कर दिया. जिससे बैठक बेनतीजा समाप्त हो गयी.
प्राचार्य से अभिभावक, छात्र और पदाधिकारी तक हैं परेशान
: बीए पार्ट थ्री की परीक्षा का फॉर्म भरा रहा है किंतु कॉलेज की कुव्यवस्था के कारण बीए पार्ट टू का अंक प्रमाण पत्र कुछ छात्रों का नहीं आया है और परीक्षा का फाॅर्म भरने का बुधवार को अन्तिम तिथि है और प्राचार्य इसके लिए विश्वविद्यालय के बारे में कहते है की वे चार बार पत्र लिखे है. अब ऐसे छात्रो का भविष्य अंधकारमय हो गया है.
तो दूसरी तरफ नामांकन अदि की समस्या को लेकर पदाधिकारी जानने का प्रयास किये तो प्राचार्य किसी भी जानकारी देने के लिए सूचना के अधिकार के तहत आवेदन करने को कहा. किसी भी समस्या के लिए प्राचार्य विनोद कुमार पूर्व के प्राचार्यो ंऔर कर्मियों पर दोषारोपण करते हैं.
शामिल हुए कई गांव के अभिभावक, प्राचार्य, एसडीओ और पुलिस पदाधिकारी
प्राचार्य के रवैये से नाराज, प्राचार्य के बुलावे पर नहीं आने की बात कही
सभी लोगों ने प्राचार्य को स्थानांतरण करा लेने की दी नसीहत
प्राचार्य के द्वारा चार माह से इंटर साइंस में 62 सीट रहते 50 छात्रों से
नामांकन का फारम लेने के वावजूद नहीं लिया जा रहा नामांकन
अब चार माह वाद पुनः नामांकन के लिए कर रहे नये आवेदन लेने की बात
अभिभावकों ने लगाया प्राचार्य पर गंभीर आरोप
बैठक में उपस्थित ऋषिकेश सिंह, रामनरेश सिंह, इन्द्रमोहन सिंह, मुखिया अशोक कुमार सिंह, मुखिया सुभाष कुमार सिंह, सरपंच निलेश कुमार, राजू सिंह, उमेश सिंह संत जी, रमाशंकर सिंह, रामयश सिंह, चंद्रकेत सिंह, प्रो० दीनबंधु सिंह , अवदेश सिंह विनोद कुमार समेत दर्जनों लोगों ने उपस्थित तमाम वरीय अधिकारियों के समक्ष प्राचार्य पर कॉलेज में तमाम काम बिचौलियों के द्वारा कराने का आरोप लगाया और कहा कि बीए के दूसरे पार्ट का अंक प्रमाण पत्र जानबूझकर नहीं लाया जा रहा है
ताकि उसके नाम पर छात्रों से मोटी रकम की उगाही की जा सके. कॉलेज द्वारा जानबूझकर फार्म को अधूरा भरकर कभी प्रवेश पत्र तो कभी अंक पत्र के नहीं आने पर नाजायज राशि की उगाही की जाती है, और कर्मियों के रहते उनसे प्राचार्य काम नहीं लेते है. आज स्थिति ऐसी है की प्राचार्य की कोई भी बात कोई भी कर्मी मानने को तैयार नहीं दिखता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें