काफी नजदीक आने पर भी नहीं दिख रहे वाहन
Advertisement
कुहासे से धीमी हुई वाहनों की रफ्तार
काफी नजदीक आने पर भी नहीं दिख रहे वाहन देसरी : गुरुवार के सुबह इस शीत ऋतु की शुरुआत के प्रथम दिन घना कुहरा सड़कों, मैदानों, आसमानों में छाया रहा. इस कारण हाजीपुर-मुसरीघरारी एनएच 103 एवं हाजीपुर-बछवाड़ा एसएच 93 पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी. वाहन के चालक हेड लाइट जला कर धीरे-धीरे किसी […]
देसरी : गुरुवार के सुबह इस शीत ऋतु की शुरुआत के प्रथम दिन घना कुहरा सड़कों, मैदानों, आसमानों में छाया रहा. इस कारण हाजीपुर-मुसरीघरारी एनएच 103 एवं हाजीपुर-बछवाड़ा एसएच 93 पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी.
वाहन के चालक हेड लाइट जला कर धीरे-धीरे किसी तरह से वाहन चलाये. कुहासा इतना ज्यादा था कि सामने से आ रहे वाहन भी लोगों को काफी नजदीक आने के बाद भी नहीं दिख रहा था. कुहासे के कारण हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खंड पर सुबह में चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार एकदम कम गयी थी. चालक धीमी गति से हॉर्न बजाते हुए ट्रेनों को चलाते नजर आये. क्षेत्र में कुहासा 3 बजे भोर से लगना शुरू हुआ जो दिन के साठे आठ बजे तक लगी रही. उसके बाद आसमान साफ दिखाई दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement