गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की
Advertisement
220 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर स्थित एक घर से बुधवार को गुप्त सूचना के अाधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. बरामद की गयी शराब पर […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर स्थित एक घर से बुधवार को गुप्त सूचना के अाधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. बरामद की गयी शराब पर सेल फॉर हरियाणा लिखा था. उसे बरामद कर उत्पाद विभाग द्वारा थाने लाया गया.
उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि सदर थाने के दौलतपुर गांव स्थित एक घर पर भारी मात्रा में विदेशी शराब होने की सूचना मिली थी. इसको लेकर एक टीम गठित की गयी. टीम में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अजय शंकर सहायक, अवर निरीक्षक गुंजेश कुमार एक सशस्त्र बल के साथ दौलतपुर गांव स्थित चिह्नित जगह पर छापेमारी करने पहुंचे.
वहां दौलतपुर गांव निवासी मुन्ना चौधरी के घर की पुलिस ने घेराबंदी कर घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान घर पर छिपा कर रखे 25 कार्टन रोयाल स्टैग की विदेशी शराब बरामद की गयी. इसमें कुल 220 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. वहीं पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया युवक दौलतपुर निवासी रोहित कुमार बताया गया, जो कि विदेशी शराब के मुख्य आरोपित मुन्ना चौधरी का रिश्तेदार बताया जाता है. हालांकि मुन्ना चौधरी पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया. मुन्ना चौधरी के खिलाफ एक मामला उत्पाद विभाग थाने में दर्ज कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement