देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सहदेई बुजुर्ग पंचायत में शिविर लगा कर राशन-केरोसिन कूपन का वितरण किया गया. पंचायत सचिव देवानंद सिंह ने लोगों के बीच कूपन का वितरण किया. सचिव ने बताया कि पंचायत के सराय धनेश, रामगंज, बलुअर, विक्रमपुर, सहदेई गांव के ग्यारह सौ लोगों के बीच राशन-केरोसिन कूपन का वितरण किया गया. मौके पर युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रॉबीन राय, मुखिया पिंकी देवी, समिति सदस्य राम कुमार राय, संजय सिंह, रामा शाह के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.
उपस्थित लोगों को मुखिया पिंकी देवी ने कहा कि किसी भी विकास के कार्यों के लिए सीधा संपर्क करें. किसी भी बिचौलियों के यहां नहीं जायें. अगर को आप से सरकारी लाभ के लिए पैसा की मांग करता है, तो हमें सूचित करें. पंचायत के सभी जरूरत मंद लोगों को सभी सरकारी सुविधा का लाभ दिया जायेगा. वहीं, महुआ प्रखंड की सिघाड़ा दक्षिणी पंचायत में राशन-केरोसिन कूपन वितरित करने का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया. मौके पर मुखिया रूपतारा देवी स्थानीय ग्रामीण ललन प्रसाद यादव एवं आमोद ‘शुक्ला समेत अन्य उपस्थित थे. मुखिया ने कहा कि कूपन वितरण का कार्य कर्मियों के सहयोग से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.