हाजीपुर : महुआ थाना क्षेत्र के रुसुलपुर भगवान गांव में एक बाइक पर सवार होकर आये तीन मनचले युवकों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. वहीं एक मौके का फायदा उठा भागने में सफल रहा. पकड़े गये दोनों युवक इसी थाना क्षेत्र के बताये गये हैं.
Advertisement
दो मनचलों को पकड़ ग्रामीणों ने पीटा
हाजीपुर : महुआ थाना क्षेत्र के रुसुलपुर भगवान गांव में एक बाइक पर सवार होकर आये तीन मनचले युवकों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. वहीं एक मौके का फायदा उठा भागने में सफल रहा. पकड़े गये दोनों युवक इसी थाना क्षेत्र के बताये गये हैं. मौके पर […]
मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के चंगुल से दोनों को छुड़ा कर थाने ले गयी.
घटनास्थल से पुलिस ने एक देशी कट्टा एवं एक बाइक बरामद की है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नौ बजे के करीब एक बाइक पर सवार तीन युवक रुसुलपुर मोबारक पंचायत के गांवों में देशी कट्टा ले चक्कर लगा रहे थे. यह देख ग्रामीण नाराज हो गये. तभी कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत जुटा उन युवकों को गांव के काली मंदिर के समीप दबोच लिया तथा बाइक से उतार हाथ-पैर बांध पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान एक कट्टा लहराते हुए भाग निकला.
मनचलों को पकड़ कर की जा रही पिटाई की सूचना मिलते ही महुआ थाने के एसआइ तरुण कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बावजूद ग्रामीण उनकी पिटाई करते रहे. पुलिस की काफी मशक्कत के बाद लोग शांत हुए. इसके बाद पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले गयी.
इस दौरान एक देशी कट्टा एवं बाइक बरामद की गयी. बताया गया है कि पकड़े गये मनचलों में से एक हरपुर ओस्ती निवासी मो अरमान अपराधी है, जो पहले भी जेल जा चुका है. जबकि एक चैनपुर का राजा है. वहीं ग्रामीणों के चंगुल से भगा युवक रुसुलपुर मोबारक गांव का बताया गया है. युवकों का मकसद क्या था, फिलहाल पता नहीं चल पाया है, परंतु कुछ लोग अपराध की योजना से तो कुछ प्रेम प्रसंग का मामला मान रहे हैं. दोनों से पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement