Advertisement
लालगंज में व्यवसायी को गोली मारने वाला गिरफ्तार
लालगंज : लालगंज पुलिस ने पटना के दवा व्यवसायी विकास कुमार केशरी को गोली मार कर लूट को अंजाम देने के मामले में थाना क्षेत्र के टोटहां गांव निवासी अखिलेश सिंह के पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लालगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया की राजा की गिरफ्तारी उसके घर से वृहस्पतिवार […]
लालगंज : लालगंज पुलिस ने पटना के दवा व्यवसायी विकास कुमार केशरी को गोली मार कर लूट को अंजाम देने के मामले में थाना क्षेत्र के टोटहां गांव निवासी अखिलेश सिंह के पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लालगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया की राजा की गिरफ्तारी उसके घर से वृहस्पतिवार की रात्रि की गयी. जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. वहीं उसने अपने साथी अपराधी का नाम भी बता दिया है.
जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विदित हो की रविवार की देर शाम हाजीपुर लालगंज मुख्यमार्ग पर पोझियां गांव में लालगंज से पैसा वसूली कर पटना लौट रहे दवा व्यवसायी को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार कर पैसों से भरा बैग छीन लिया था. घटना के बाद व्यवसायी को पटना के पारस अस्पताल में भरती कराया गया था. जिसके फर्द बयान पर लालगंज थाना में बुधवार को मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी कर बड़ी सफलता हासिल किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement